NEWS

MP News: क्या दुबई भाग गया गाड़ी में 52 किलो सोना-10 करोड़ कैश रखने वाला शख्स, अब क्या करेगी जांच एजेंसी?

रमाकांत दुबे, भोपाल. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पू्र्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा की कार से 53 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश मिला था. हैरानी की बात है कि लोकायुक्त की रेड से पहले ही सौरभ पत्नी के साथ दुबई भाग चुका है. अब जांच एजेंसियां विदेश मंत्रालय के जरिये उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही हैं. दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED-Enforcement Directorate) ने भी उसके खिलाफ बड़ा खुलासा किया है. बताया जाता है कि परिवहन विभाग में सौरभ की अनुकंपा नियुक्ति नियमों को ताक पर रखकर हुई थी. ईडी अधिकारियों ने बताया कि सौरभ के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे. उनके पिता का निधन साल 2015 में हुआ था. उसके बाद सौरभ की उसी साल परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी. बताया जाता है कि उसके दस्तावेजों में छेड़छाड़ मिल सकती है. सौरभ कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में ज्यादा ताकतवर हो गया. वह 6 से 8 चेक पोस्ट संभालता था. बताया जाता है कि सौरभ का भाई सचिन शर्मा छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग में कार्यरत है. ईडी अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सौरभ शर्मा को आरोपी नहीं बनाया गया है. जांच के बाद वारंट जारी करेगी ईडी ईडी ने बताया कि सौरभ शर्मा के घर से 7 करोड़ 98 लाख कैश बरामद हुआ था. कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले थे. सभी दस्तावेजों को सील कर दिया गया है. दस्तावेजों की जांच के लिए डीएसपी लेवल के 3 अधिकारियों की टीम बनाई गई है. जांच के बाद आरोपी के नाम का वारंट जारी किया जाएगा. चाहे वह देश में हो या विदेश में. उसे यहां आने के लिए कहा जाएगा. ईडी अधिकारी ने कहा कि इनकम टैक्स आयकर के छापे में मिली गाड़ी, कैश और गोल्ड की जांच साझा करेंगे. अगर वह सौरभ शर्मा से संबंधित निकलता है तो उसे पर भी संयुक्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें, इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. Tags: Bhopal news , Mp news सर्दियों में इन घरेलू चीजों का करें सेवन, सर्दी-खांसी रहेगी कोसों दूर, फेफड़े बने रहेंगे मजबूत एक खास मकसद से भी बाबा के पास आया हूं- महाकाल दर्शन कर अभिनेता वरुऩ धवन ने साझा किए अनुभव New Year: साफ पानी, किनारे पर रेत, चटाई बिछाएं, पिकनिक मनाएं, भूल जाएंगे गोवा! रांची से थोड़ी दूर पर है ये जगह Ujjain Bhasm Aarti : निराकार रूप में सजे महाकाल, यहां देखें आज का भस्म आरती श्रृंगार Medicinal Plant: इस पौधे में साक्षात गणेश जी का है वास, घर में लगाने से होगी समृद्धि, बवासीर से मिलेगा छुटकारा kark rashi: कर्क राशि के जातकों का रिश्ता आज रहेगा रोमांटिक, व्यवसाय में मिलेंगे नए अवसर, ज्योतिषी से जानें सबकुछ Mirchi Vada: वाह क्या स्वाद है! ये लाजवाब मिर्ची वडा खाने से शरीर में तुरंत होगी गर्मी, सर्दियों में खास स्वाद के लिए है मशहूर ये हैं बरेली के टॉप 5 चर्च, क्रिसमस के दिन यहां करें प्रेयर और दुआ एक रोटी के चार टुकड़े बनाकर रोज करें ये काम, जल्दी बन सकते हैं धनवान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.