NEWS

सोना-चांदी और प्रॉपर्टी सब भूले लोग, जानिए कहां लगाए बचत के 24000 करोड़, टुकड़ों में जमा किया पैसा

नई दिल्ली. इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में सितंबर के दौरान 34,419 करोड़ रुपये निवेश आया है. इसके साथ ही सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड योजनाओं में होने वाला योगदान सितंबर में बढ़कर 24,509 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. अगस्त में यह 23,547 करोड़ रुपये था. हालांकि, सितंबर में आया निवेश अगस्त की तुलना में 10 प्रतिशत कम है. म्यूचुअल फंड निकाय ने यह जानकारी दी. म्यूचुअल फंड निकाय ने कहा कि क्षेत्र आधारित कोष और बड़ी कंपनियों के कोष में निवेश में बड़ी गिरावट आने से मासिक स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2024 इक्विटी फंड्स में नेट फ्लो का लगातार 43वां महीना रहा है. एएमएफआई के मुख्य कार्यपालक वेंकट चलसानी ने कहा कि एसआईपी से निवेश में बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि निवेशक अब अनुशासित ढंग से निवेश कर संपत्ति बढ़ाने को प्राथमिकता दे रहे हैं. ये भी पढ़ें- महंगाई को देंगे मात, रिटायरमेंट के बाद भी कटेगी ऐश की लाइफ, हर महीने खातें आएंगे ₹1 लाख, जानें कैसे? अगस्त में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश म्यूचुअल फंड उद्योग ने अगस्त महीने में 1.08 लाख करोड़ रुपये का निवेश देखा था जबकि सितंबर में 71,114 करोड़ रुपये की निकासी हुई. बॉन्ड योजनाओं से 1.14 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी होने से ऐसा हुआ. इस बड़ी निकासी के बावजूद म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन शुद्ध परिसंपत्तियां पिछले महीने बढ़कर 67 लाख करोड़ रुपये हो गईं जबकि अगस्त के अंत में यह 66.7 लाख करोड़ रुपये थीं. आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी-केंद्रित योजनाओं में पिछले महीने 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है. अगस्त के 38,239 करोड़ रुपये और जुलाई के 37,113 करोड़ रुपये की तुलना में यह प्रवाह काफी कम था. मई और जून में भी इन्वेस्टमेंट बढ़ा इक्विटी योजनाओं में जून और मई में क्रमशः 40,608 करोड़ रुपये और 34,697 करोड़ रुपये का निवेश आया था. इक्विटी योजनाओं के भीतर क्षेत्र आधारित कोषों ने समीक्षाधीन महीने में 13,255 करोड़ रुपये के उच्चतम शुद्ध प्रवाह के साथ निवेशकों को आकर्षित किया. हालांकि, अगस्त के 18,117 करोड़ रुपये की तुलना में प्रवाह कम रहा. इसके अलावा बड़ी कंपनियों से जुड़े कोषों में भी प्रवाह 2,637 करोड़ रुपये से घटकर 1,769 करोड़ रुपये रह गया. मॉर्निंगस्टार रिसर्च इंडिया में विश्लेषक एवं शोध प्रबंधक मेल्विन संतारिता ने कहा कि सबसे अधिक योजनाएं इंडेक्स फंड श्रेणी-13 में पेश की गईं जिन्होंने कुल 3,656 करोड़ रुपये जुटाए. इसके बाद क्षेत्र-आधारित कोषों का स्थान रहा, जिसमें चार नई योजनाएं शुरू की गईं और महीने के दौरान 7,842 करोड़ रुपये जुटाए गए. (भाषा से इनपुट के साथ) Tags: Investment and return , Mutual fund investors , Stock market today , Systematic Investment Plan (SIP) Farrukhabad News: यहां की पावभाजी का स्वाद है सबसे लाजवाब, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट वाले हो जाएंगे फेल, जानें रेसिपी Seasonal fruit: पानी में उगने वाला ये मौसमी फल है कमाल, वजन घटाने से ब्लड शुगर तक करेगा मेंटेन; ढेरों हैं फायदे Farrukhabad News: स्वाद और सेहत का तगड़ा खजाना है ये मिठाई, शुद्ध देशी घी में होती है तैयार, जानें रेसिपी महाकाल की भस्म आरती: आज देवी रूप में सजे उज्जैन के राजा, शक्ति स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, देखें सुंदर तस्वीरें 'मुझे भी यही स्टारडम चाहिए', राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार बनना चाहता था एक्टर, डेब्यू फिल्म से मचा दिया था तहलका कभी चूहों संग सोने को मजबूर थे अमिताभ बच्चन, नहीं था रहने का ठौर-ठिकाना, आज 1600 करोड़ के हैं मालिक पाकिस्तान से ऐसी क्या दुश्मनी, 4 टेस्ट मैच में ठोके 785 रन, 3 शतक और 1 ट्रिपल सेंचुरी बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस तरह दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, पीपल के पत्ते पर बनाया तस्वीर Agriculture News: अक्टूबर में लगा दें हरी मटर की ये पांच किस्में, 50 दिन में नोटों की होने लगेगी बारिश, एक्सपर्ट से जानें विधि None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.