NEWS

IRCTC की भारत गौरव ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए 5 जनवरी से होगी रवाना, पैकेज में 33 प्रतिशत की छूट

कुंदन कुमार/ गया: भारतीय रेलवे ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 05 जनवरी 2025 को झारसुगुड़ा से रवाना होकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों और 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी. इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक तरीके से तीर्थ स्थलों की यात्रा का अनुभव देना है. यात्रा का मार्ग और ठहराव भारत गौरव ट्रेन झारसुगुड़ा से रवाना होगी और तीर्थ यात्रियों के लिए निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: – रांची, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन. इस यात्रा के दौरान ट्रेन निम्नलिखित धार्मिक स्थलों पर दर्शन कराएगी: 1. उज्जैन: श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग 2. द्वारका: श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर 3. सोमनाथ: श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग 4. शिर्डी: साईं बाबा मंदिर 5. नासिक: श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग 6. पुणे: श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग 7. औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग यह यात्रा 17 जनवरी 2025 को झारसुगुड़ा वापस लौटकर समाप्त होगी. यात्रा की लागत और सुविधाएं यात्रा स्लीपर क्लास में होगी और प्रति व्यक्ति शुल्क ₹24,330 निर्धारित है. यह शुल्क विभिन्न सुविधाओं को कवर करता है. – गैर-वातानुकूलित होटलों में रात का ठहराव. – शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर और रात का खाना). – सुबह-शाम चाय. – घूमने के लिए गैर-वातानुकूलित बसें. – कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और एस्कॉर्ट स्टाफ की उपलब्धता. यात्रा के दौरान भक्ति के माहौल को बढ़ाने के लिए भजन-कीर्तन का भी विशेष प्रबंध किया गया है. बुकिंग और जानकारी के लिए कहां संपर्क करें? इच्छुक यात्री यात्रा से संबंधित जानकारी और बुकिंग के लिए निम्नलिखित माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं: 1. आईआरसीटीसी कार्यालय: बिस्कोमान टावर, चौथा तल्ला, पश्चिमी गांधी मैदान, पटना. 2. दूरभाष संख्या: 8595937731, 8595937732 3. आईआरसीटीसी की वेबसाइट: [www.irctctourism.com]( 4. अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग कराई जा सकती है. गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन की विशेष जानकारी गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन 6 जनवरी को रवाना होने की संभावना है. तीर्थ यात्री प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर टिकट बुकिंग में मदद ले सकते हैं. आईआरसीटीसी के अधिकारी गौतम किशोर ने बताया कि यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. भारतीय रेलवे इस योजना के तहत 33% रियायत भी प्रदान कर रहा है. भारत गौरव ट्रेन: तीर्थ यात्रा में नई उम्मीद इस विशेष ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि तीर्थ यात्रियों को धार्मिक अनुभव के साथ किफायती और सुविधाजनक यात्रा का अवसर भी देगी. Tags: Bihar News , Local18 Potato Farming: आलू के लिए खतरनाक है कजरा कीट, फसल को कर देता है बर्बाद; जानें बचाव के उपाय बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.