NEWS

कैश न आरजीटीएस-एनईएफटी, फिर लेनदेन के लिए कहां भाग रहे लोग, 6 महीने में कर डाला 79 अरब ट्रांजेक्‍शन

नई दिल्‍ली. अब तो लोग कैश में लेनदेन के लिए एटीएम पर लाइन लगाए खड़े रहते हैं और न ही ऑनलाइन भुगतान के लिए आईएमपीएस, एनईएफटी या आरटीजीएस पर भरोसा करते हैं. हाल में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लोगों ने इन सभी माध्‍यमों को पीछे छोड़कर अब सिर्फ यूपीआई भुगतान पर भरोसा जताया है. इस माध्‍यम पर लोगों का भरोसा इस कदर जम गया है कि उन्‍होंने वर्ष 2024 के पहले छह महीनों में 78.97 अरब ट्रांजेक्‍शन कर डाले, जो पिछले साल से 52 फीसदी ज्‍यादा है. भुगतान प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता ‘वर्ल्डलाइन’ ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में बताया कि यूपीआई भुगतान का बाजार पर दबदबा कायम है और इसकी पहुंच तेजी बढ़ रही है. रिपोर्ट कहती है कि जनवरी, 2023 में यूपीआई लेनदेन की संख्या 8.03 अरब थी जो जून, 2024 तक बढ़कर 13.9 अरब हो गई. लेनदेन की संख्या में यह वृद्धि भुगतान मूल्य में हुई बढ़ोतरी से भी मेल खाती है. ये भी हैं – Tata Group Matrix : टाटा समूह में 29 कंपनियां, कोई व्‍यक्ति नहीं है इनका मालिक, फिर किसके हाथ है पॉवर कितने पैसे का लेनदेन जनवरी, 2023 में 12.98 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन यूपीआई के जरिये हुआ था जो जून, 2024 में बढ़कर 20.07 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 की पहली छमाही की तुलना पिछले साल की समान अवधि से करने पर यूपीआई लेनदेन की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. लेनदेन की संख्या वर्ष 2023 की पहली छमाही में 51.9 अरब थी जो इस साल की समान अवधि में 78.97 अरब हो गई है. इस दौरान यूपीआई लेनदेन का मूल्य 40 प्रतिशत बढ़ा है. यह 83.16 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 116.63 लाख करोड़ रुपये हो गया. फोनपे या पेटीएम सबसे आगे कौन रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई लेनदेन की संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से फोनपे अग्रणी यूपीआई मंच के तौर पर सामने आया है जबकि गूगलपे और पेटीएम का स्थान उसके बाद आता है. हालांकि, इस साल की पहली छमाही में यूपीआई लेनदेन के औसत टिकट आकार (प्रति लेनदेन मूल्य) में आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई. औसत टिकट आकार पिछले साल की पहली छमाही में 1,603 रुपये था जबकि इस साल की पहली छमाही में यह 1,478 रुपये रह गया. बढ़ रहा बड़ा लेनदेन वर्ल्डलाइन इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश नरसिम्हन ने कहा, ‘यूपीआई लेनदेन में यह उल्लेखनीय वृद्धि, खासकर पी2एम खंड में सूक्ष्म लेनदेन के लिए पसंदीदा तरीके के तौर पर इसकी स्थिति को मजबूत करती है. यह आने वाले वर्षों में दीर्घकालिक टिकाऊपन और बड़े लेनदेन की तरफ कदम बढ़ाने का संकेत हैं.’ Tags: Atm cash less , ATM transactions , Business news French Girl: ऐसा कैसे हो सकता है..., फ्रांस की लड़की ने देख लिया कुछ ऐसा, नहीं हुआ यकीन, दोस्त से करने लगी सवाल इस युवा का अनोखा टैलेंट, 5 मिनट में उंगलियों से बनाता है मास्टरपीस, सेलेब्रिटीज भी हैं दीवाने क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड... जिनका टूटना है लगभग असंभव, एक बल्लेबाज के नाम है 199 सेंचुरी भारत की पहली CNG बाइक, धांसू माइलेज के साथ शानदार डिजाइन, बाजार में आते ही मचा दी धूम, यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट सहरसा में 4 करोड़ की लागत से बनेगा प्रोसेसिंग प्लांट, रोजगार के साथ किसानों को मिलेगा लाभ Janjgir Champa News: फसल में बढ़ रही ये बीमारी, किसान तुरंत करें ये उपाय, वरना पूरी मेहनत हो जाएगी बर्बाद Vaishali News: किसान करें तालाब में पानी वाली खेती, एक बार लगाने पर 5 साल मिलते रहते हैं फूल इंडिया सिनेमा का टॉप डायरेक्टर, एक्शन, थ्रिलर और लव-रोमांस का राजा, आजतक नहीं दी 1 भी फ्लॉप फिल्म औषधीय गुणों से भरपूर होती है 'पिरार' की सब्जी, कई बीमारियों के लिए रामबाण, 1 पेड़ से 12 क्विंटल होती है पैदावार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.