AC Or Heater In Winter: ठंड के मौसम में फाॅग (धुंध) गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशान करती है. फाॅग के वजह से सड़क पर देखने में काफी परेशानी होती है और इसके वजह से हर साल सैकड़ों गाड़ियों का एक्सीडेंट होता है. फॉग ज्यादा होने पर सड़क पर एकदम सामने की चीजें भी नहीं दिखतीं. वहीं अगर सर्दी ज्यादा हो तो कार के विंडशील्ड पर अंदर से भी फाॅल की परत जमने लगती है, जिसके वजह से समस्या और भी बढ़ जाती है और ऐसे में ड्राइव करना बेहद खतरनाक होता है. कई लोग कपड़े से बार-बार इसे साफ करते रहते हैं लेकिन फॉग दोबारा विंडस्क्रीन पर जमने लगता है. विंडस्क्रीन पर फॉग को जमने से रोकने का उपाय भी कार में ही होता है, लेकिन बहुत कम लोगों ही कार के इस फीचर का इस्तेमाल जानते हैं. सर्दियों में कई लोग कार के अंदर काफी देर तक हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं जिससे यह समस्या और भी बढ़ जाती है. तो विंडस्क्रीन से फॉग को हटाने का क्या है सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं. फॉग जमे तो करें ये काम सर्दियों में कार की विंडस्क्रीन अंदर से धुंधली इसलिए हो जाती है क्योंकि बाहर का तापमान कार के अंदर के तापमान से कम होता है. इससे कार के अंदर की नमी ठंडी होकर पानी के छोट-छोटे बूंदों में बदल जाती है और शीशों पर जमने लगती है. ऐसा होने पर आपको बाहर की चीजें दिखना बंद हो जाती हैं. ठंड से बचने के लिए कई लोग हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं, लेकिन इससे नमी और भी बढ़ जाती है और शीशों पर धुंध और अधिक जमने लगती है. ऐसे में हीटर चलाना धुंध से बचने के लिए सही तरीका नहीं है. अगर शीशों पर फॉग जमे तो आपको हीटर नहीं बल्कि एयर कंडीशनर (एसी) को ऑन करना चाहिए. अब आप सोचेंगे की एक तो सर्दी और उपर से एसी ऑन करने से तो ठंड से हालत और भी खराब हो जाएगी. लेकिन कार की विंडस्क्रीन पर फाॅग को जमने से रोकने का यह साइंटफिक तरीका है. एसी ऑन करने से कार के अंदर का तापमान बाहर के तापमान के बराबर होने लगता है. इससे विंडस्क्रीन पर धुंध जमना अपने आप बंद हो जाता है. धुंध हटाने के लिए आप एसी को कुछ देर चलाकर बंद कर सकते हैं. सफर के दौरान बीच-बीच में ऐसा करते रहने से शीशों पर फॉग नहीं जमेगी. शीशों को नीचे रखने से हटेगी धुंध अगर आप एसी नहीं चलाना चाहते तो कार की खिड़ियों के शीशों को थोड़ा नीचे करके भी छोड़ सकते हैं. ऐसा करने से बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आती रहेगी जिससे कार का टेम्प्रेचर कम हो जाएगा और शीशों पर धुंध नहीं जमेगी. Tags: Auto News साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड मार्च 2025 में शनि गोचर, बदलेगा आपके जीवन का गणित, बन रहे धन लाभ से लेकर प्रमोशन के योग, जानें ई बिहार बा! चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस नहीं मिली तो मजबूरन महिला को ठेले पर लेकर भागे अस्पताल None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.