छपरा . छपरा के लोगों को एक नया रेल खंड निर्माण को लेकर 2007 में सपना दिखाया गया था. लेकिन वह सपना 17 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से अब लोगों की उम्मीद टूटने लगी है. बताते चले कि 2007 में जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. उस समय छपरा से मुजफ्फरपुर के लिए रेलखंड निर्माण को लेकर शिलान्यास तो किया गया. लेकिन अभी तक रेलखंड का निर्माण तो दूर की बात है. निर्माण को लेकर जमीन का भी अधिग्रहण नहीं किया गया है. कुछ जमीन पर केवल मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है. जिस पर किसानों के द्वारा मवेशी बांधे जाते हैं. तो कहीं फसल का अवशेष रखा हुआ नजर आता है. अगर इस रेल खंड का निर्माण होता है तो मुजफ्फरपुर जाने में मात्र दो घंटे का समय लगेगा. जबकि हाजीपुर होकर मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को चार घंटे से अधिक समय लग जाता है. इसके साथ ही रेलखंड के निर्माण होने से जगह-जगह पर स्टेशन बनेंगे. जिससे कई प्रखंड उद्योग से जुड़ जाएगा. इसके निर्माण होने से मिलेगा रोजगार लोकल 18 से अभय पांडे ने बताया कि 2007 में छपरा मुजफ्फरपुर नया रेल खंड बनाने को लेकर शिलान्यास किया गया. जिसको लेकर हम लोगों के अंदर काफी खुशी का माहौल था काम भी शुरू हुआ, लेकिन कुछ दूर तक मिट्टी डालकर छोड़ दी गई. अब इसके निर्माण की बात तो दूर, कोई देखने भी नहीं आता है. उन्होंने बताया कि इस रेल खंड का निर्माण अगर हो जाता है तो छपरा सदर गरखा प्रखंड से लेकर मुजफ्फरपुर के बीच जितने प्रखंड आते हैं. सभी प्रखंड के लोग उद्योग से जुड़ जाएंगे, इसके साथ ही यात्रा करने में भी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर स्टेशन का निर्माण होगा. जहां पर छोटा-छोटा बिजनेस करके स्थानीय लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं छपरा जंक्शन पर लोगों को गाड़ी पकड़ने के लिए जाना पड़ता है. जहां अब नहीं जाकर अपने स्टेशन से ही गाड़ी में बैठकर गंतव्य स्थान तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रेलखंड निर्माण होने से एक उम्मीद थी कि हम लोगों को काफी सहूलियत होगी. लेकिन अब उम्मीद टूटने लगी है. Tags: Bihar News , Chapra news , Local18 कभी सोचा है, छींकते वक्त आंखें हमेशा बंद क्यों हो जाती हैं? सर्दियों में घर पर जरूर बनाएं आंवले की ये टेस्टी रेसिपी, खाने में आ जाएगा मजा, नोट कर लें बनाने की विधि बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.