NEWS

भोजपुरी स्टार निरहुआ ने नीम करौली बाबा के दर्शन, कैंची धाम की दिखाई झलक, हाथ जोड़ कर बोले- 'कृपा बनी रहे'

मुंबई. भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे. कैंची धाम पहुंचे निरहुआ ने फैंस को भी बाबा के आश्रम की झलक दिखाई. इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो शेयर कर ‘निरहुआ रिक्शावाला’ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “सीताराम कैंची धाम नीम करौली बाबा की कृपा सब पर बनी रहे.” निरहुआ ने दो वीडियो क्लिप शेयर किए हैं. जिसमें से एक में उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य तो दूसरे में श्री कैंची धाम मंदिर दिख रहा है. दिनेश लाल यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में सीताराम धुन सुनाई दे रही है. उनके इस पोस्ट पर फैंस ने दिल खोलकर रिएक्ट किया है. कुछ ऐसे भी हैं जो मायूस भी हैं. मायूसी इस बात की अपने पसंदीदा स्टार के उत्तराखंड में होने की उन्हें भनक तक नहीं लग पाई. A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) वैसे, भोजपुरी सिनेमा के सफल अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. निरहुआ का अकाउंट उनके एक से बढ़कर एक पोस्ट से गुलजार रहता है. निरहुआ नाम से मशहूर दिनेश अक्सर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ मजेदार रील बनाते रहते हैं. एक्टर भाजपा नेता भी हैं. निरहुआ ने हाल ही में फिल्म ‘संकल्प’ की शूटिंग पूरी की है. A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) निरहुआ ने ‘संकल्प’ की कहानी के बारे में बात करते हुए बताया था, “यह फिल्म एक आम आदमी के संघर्ष और उसके दृढ़ संकल्प पर आधारित है. उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म में एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करता है. यह युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक फिल्म है. फिल्म की शूटिंग देश के अलग-अलग लोकेशन पर की गई. फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया कि इसमें शानदार गाने और दमदार म्यूजिक है.” Tags: Bhojpuri actor , Dinesh Lal Yadav जनजाति वर्ग को मिलेगा 25 सरकारी योजनाओं का लाभ, गांव-गांव हो रहा सर्वे, जानिए कैसे उठाएं फायदा? इस पौधे की खेती से बुंदेलखंड के किसानों की बदल रही किस्मत, कमा रहे कम लागत में मोटा मुनाफा भूल जाएंगे 'असुर' और 'दहन', जब देखेंगे 7.1 रेटिंग वाली माइथोलॉजिकल सीरीज, एक फ्लॉप एक्टर की चमकी किस्मत ATM मशीन है नीले आलू की खेती, आधा एकड़ में ढाई लाख तक कमाई! अपनाएं ये विधि Mushroom Samosa Recipe: ये हेल्दी स्नैक आपको उंगलियां चाटने पर कर देगा मजबूर, ऐसे करें घर पर तैयार Health Tips : सर्दियों में शरीर को रखना चाहते हैं गर्म, तो इस फल का करें सेवन, कई बीमारियां भी हो जाएंगी फुर्र Health tips: दिल के लिए बेहद फायदेमंद है सर्दियों का यह सुपरफूड, प्रतिदिन जरूर करें सेवन किस भाषा का शब्द है 'रिक्शा'? बचपन से की होगी सवारी, पर सोचा नहीं होगा कभी, आज जान लीजिए Animal Husbandry Tips: सर्दियों में दुधारू पशुओं के लिए खतरनाक यह वायरस, तुरंत फैलता है फुट एंड माउथ डिजीज None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.