NEWS

गाजियाबाद की इस मार्केट को कहते हैं मिनी चांदनी चौक, सिर्फ ₹500 में करें दिवाली शॉपिंग, आधे दाम पर मिलता है सामान

गाजियाबाद. शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2024 तक मनाया जा रहा है. दशहरा आने में अब बस कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा और फिर दिवाली. अगर आप दिवाली के लिए कपड़ों से लेकर फुटवियर तक की शॉपिंग करना चाहते हैं और दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हैं तो आज हम आपको ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप सिर्फ 500 रुपये में झोला भर शॉपिंग कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद में मिनी चांदनी चौक कहे जाने वाले तुराब नगर मार्केट (Ghaziabad Turab Nagar Market) की. तुराब नगर मार्केट लोगों के बीच होलसेल प्राइस के लिए फेमस है. यह मार्केट उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम बजट में बहुत सारी शॉपिंग करना चाहते हैं. तुराब नगर मार्केट में एकदम चांदनी चौक जैसी चीजें मिलती हैं. दुल्हन के लहंगे से लेकर सजावटी सामग्रियां, ज्वेलरी और अन्य सामानों के लिए यह बाजार एक बेहतरीन विकल्प है. इस मार्केट में कपड़े, जूते, एक्सेसरीज, घरेलू सामान आदि बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. ग्राहकों के मुताबिक, सामान सस्ता होने के बावजूद गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. 250 से 500 रुपये के रेंज में कपड़े तुराब नगर मार्केट में एथनिक स्टाइल के खूब सारे कपड़े मिल जाएंगे, जैसे सूट, साड़ी और लहंगा. इस मार्केट में 250 से शुरू होकर 500 की रेंज के अच्छे खासे कपड़े दिख जाएंगे. 100 से 250 रुपये के रेंज में चूड़ियां इस मार्केट में हाथ के साइज की सारी चूड़ियां मिल जाती हैं. चूड़ियां 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की रेंज में मौजूद हैं. 250 से 500 रुपये के रेंज में ​फुटवियर की शॉपिंग​ तुराब नगर मार्केट में आप 250 से लेकर 500 की रेंज में अच्छी हील्स, फ्लैट सैंडल और शूज भी खरीद सकते हैं. कैसे पहुंचे तुराब नगर मार्केट? यह मार्केट गाजियाबाद के बीच स्थित है और यहां पहुंचने के लिए लोकल ऑटो और ई-रिक्शा आसानी से मिल जाते हैं. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से तुराब नगर मार्केट करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है. Tags: Ghaziabad News , Ghaziabad News Today , Shopping malls पाकिस्तान से ऐसी क्या दुश्मनी, 4 टेस्ट मैच में ठोके 785 रन, 3 शतक और 1 ट्रिपल सेंचुरी बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस तरह दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, पीपल के पत्ते पर बनाया तस्वीर Agriculture News: अक्टूबर में लगा दें हरी मटर की ये पांच किस्में, 50 दिन में नोटों की होने लगेगी बारिश, एक्सपर्ट से जानें विधि रोहित-विराट ने 5 साल में जितने रन और शतक बनाए, उससे ज्यादा जो रूट ने अकेले बना दिए कभी आवाज की वजह से हुए रिजेक्ट, लंबी टांगों ने वायु सेना का तोड़ा ख्वाब, शशि कपूर ने बना दिया 'शहंशाह' French Girl: ऐसा कैसे हो सकता है..., फ्रांस की लड़की ने देख लिया कुछ ऐसा, नहीं हुआ यकीन, दोस्त से करने लगी सवाल इस युवा का अनोखा टैलेंट, 5 मिनट में उंगलियों से बनाता है मास्टरपीस, सेलेब्रिटीज भी हैं दीवाने क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड... जिनका टूटना है लगभग असंभव, एक बल्लेबाज के नाम है 199 सेंचुरी भारत की पहली CNG बाइक, धांसू माइलेज के साथ शानदार डिजाइन, बाजार में आते ही मचा दी धूम, यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.