NEWS

World Chess Championship: रच दो इतिहास... वर्ल्ड चैंपियन बनने की दहलीज पर गुकेश, 11वें दौर में विश्व चैंपियन को दी पटखनी

नई दिल्ली. ग्रैंड मास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर अग्रसर हैं. उन्होंने सिंगापुर में जारी वर्ल्ड चेस चैंपियनिशप के 11वें राउंड में मौजूदा विश्व चैंपियन डी लिरेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले दोनों के बीच लगातार 8 बाजी ड्रॉ रही. गुकेश ने रविवार को ग्यारहवें दौर में लिरेन हराकर 6-5 की बढ़त हासिल कर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. क्लासिकल प्रारूप में खेली जा रही इस 14 दौर की प्रतियोगिता में अब केवल तीन बाजियां खेली जानी बाकी हैं. भारतीय खिलाड़ी के इस जीत से छह अंक हो गए हैं जबकि चीन के खिलाड़ी के पांच अंक हैं. जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा, वह विश्व चैंपियनशिप का विजेता बन जाएगा. इस तरह से यह जीत 18 वर्षीय डी गुकेश (D Gukesh) के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. डिंग लिरेन (Ding Liren) पर समय का दबाव था. चीन के खिलाड़ी ने इस दबाव में गलतियां की जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की. गुकेश की जीत लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है. 1 दिन में 3 हार… ऑस्ट्रेलिया से दुबई तक मचा हाहाकार, अर्श से फर्श पर भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: जो खुद लाचार… वो भारत के बहिष्कार की दे रहा धमकी, अफरीदी की सुनिए गीदड़-भभकी गुकेश ने लिरेन को चौंकाया गुकेश ने घोड़े को आगे बढ़ाकर शुरुआत की लेकिन लिरेन ने बेनोनी ओपनिंग अपनाकर उन्हें हैरान कर दिया. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने यह चाल अपनी रणनीति के तहत नहीं चली और ऐसा करने का तात्कालिक निर्णय लिया. पांच चाल के बाद ही गुकेश को एक घंटे की बढ़त हासिल हो गई तथा इस तरह के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऐसी स्थिति से बाहर निकलना मुश्किल होता है. गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने के करीब लिरेन पर समय कम होने का यह दबाव स्पष्ट दिख रहा था. और ऐसे में उन्होंने गलतियां की. चीन के खिलाड़ी के पास जब केवल सात मिनट बचे हुए थे तब उन्होंने 28वीं चाल में बड़ी गलती की और इसके तुरंत बाद ही हार स्वीकार कर ली.लिरेन ने इस प्रतियोगिता में शुरुआती बाजी जीतकर बढ़त बनाई थी लेकिन गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार सात बाजियां ड्रॉ रही थी. विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश भारत के दूसरे वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं. अगर वह खिताब जीतने में सफल रहे तो सबसे युवा खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. Tags: World Chess Championship Potato Farming: आलू के लिए खतरनाक है कजरा कीट, फसल को कर देता है बर्बाद; जानें बचाव के उपाय बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.