NEWS

गुजरात का ये किसान उगा रहा है PM मोदी की फेवरेट सब्जी! जिससे खेती में हो रही है एक्स्ट्रा कमाई

पाटन: गुजरात के पाटन जिले के चाणास्मा तालुका के रूपपुर गांव के निवासी राकेशभाई डेव एक पारंपरिक किसान हैं और उन्होंने पिछले नौ सालों से प्राकृतिक खेती अपनाई है. प्राकृतिक खेती से उत्पादन में वृद्धि, दोगुनी आय और विषरहित अनाज की उपलब्धता (Availability of non-toxic grains) के कारण उन्होंने जीवनभर के लिए गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने का संकल्प लिया है. उनके संकल्प का पालन करते हुए गांव के अन्य किसान भी प्राकृतिक खेती की ओर मुड़े हैं. पाटन के किसान राकेशभाई डेव ने 35 बीघा जमीन पर पिछले नौ सालों से प्राकृतिक खेती की है. अनाज और दालों के साथ-साथ उन्होंने प्याज और लहसुन जैसी सब्जी की फसलों में भी प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाए हैं. लोकल 18 से बात करते हुए राकेशभाई ने कहा, “मैं पिछले नौ सालों से प्राकृतिक खेती कर रहा हूं, जिसके कारण मेरी जमीन उर्वर और समृद्ध हो गई है. मुझे प्राकृतिक खेती बहुत पसंद है और मैं पूरी ज़िंदगी प्राकृतिक खेती करूंगा.” प्राकृतिक खेती के लिए आठ देशी गायें पाली हैं बता दें कि इन गायों के गोबर और गौमूत्र से वह ठोस जीवामृत तैयार करते हैं और उसे कृषि फसलों में इस्तेमाल करते हैं. देशी गायों का गोबर सुखाकर ठोस जीवामृत बनाया जाता है और इसे 15 दिनों के अंतराल पर इकट्ठा किया जाता है. ठोस जीवामृत 35 दिनों में तैयार होता है. जीवामृत गाय के मूत्र और अन्य पौधों से बनाया जाता है. फसल की स्थिति के अनुसार, जीवामृत को 15 से 21 दिन तक दिया जाता है. किसानों के लिए वरदान है ये फसल! 90 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रुपये का मुनाफा, जानिए खेती का पूरा गणित 2000 सहजन पौधों का रोपण किया. राकेशभाई पिछले दो सालों से सहजन, रयाडो और गेहूं की फसल उगा रहे हैं. सहजन की खेती पर उनका विशेष ध्यान है और उन्होंने दो हजार सहजन पौधे लगाए हैं. बीच में, उन्होंने गायों और गेहूं के लिए चारा भी बोया है. आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से सहजन फायदेमंद होता है, इसलिए उन्होंने सहजन की खेती की दिशा अपनाई है. वह सहजन के पत्ते और सींग एक हर्बल कंपनी को बेचते हैं, जो सहजन के पत्तों से पाउडर बनाती है. इस तरह से सहजन से उन्हें अच्छा आय होता है. सहजन की खेती से वह सालाना एक लाख रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय कमा रहे हैं. गौरतलब है कि सहजन की सब्जी पीएम नरेंद्र मोदी को भी पसंद है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें सहजन पराठा बेहद पसंद है. Tags: Local18 , Special Project बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड मार्च 2025 में शनि गोचर, बदलेगा आपके जीवन का गणित, बन रहे धन लाभ से लेकर प्रमोशन के योग, जानें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.