NEWS

Medical College Vacancy: मेडिकल कॉलेजों में नौकरी की भरमार, अकेले AIIMS Delhi में 14179 पद, जानें डिटेल

Medical College Vacancy: AIIMS से लेकर देश के इन नामी मेडिकल कॉलेजों में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को लोकसभा में जानकारी दी है कि देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए कुल 90,794 पद स्वीकृत हैं. एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्रालय से मेडिकल कॉलेजों में सृजित पदों की संख्या को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के आधार पर साझा करने को कहा गया था. इसके जवाब में मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के आंकड़े राज्य सरकारों द्वारा बनाए और प्रबंधित किए जाते हैं, और केंद्र सरकार इनके रखरखाव का कार्य नहीं करती है. मंत्रालय ने केंद्र सरकार के तहत संचालित मेडिकल कॉलेजों में स्वीकृत पदों का विवरण निम्नलिखित रूप में साझा किया गया है. इन मेडिकल कॉलेजों में स्वीकृत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली- 14,179 पद प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत 22 नए एम्स- 46,182 पद स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ (PGIMER)- 9,545 पद जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी (JIPMER)- 5,700 पद वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC), नई दिल्ली- 7,436 पद लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), नई दिल्ली- 3,659 पद अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान (ABVIMS), नई दिल्ली- 181 पद उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS), शिलांग- 1,979 पद क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), इम्फाल- 1,933 पद कुल स्वीकृत पदों की संख्या: 90,794 मंत्रालय ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए नियमों का निर्माण और संशोधन संबंधित संस्थान समय-समय पर करते हैं. यह प्रक्रिया बदलती आवश्यकताओं और प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार होती है. ये भी पढ़ें… 15 साल की हो गई है उम्र, मेट्रो में नौकरी पाने की है चाहत, तो ये है बेहतरीन मौका, नहीं है कोई लिखित परीक्षा असम टीईटी का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड Tags: Aiims delhi , Central Govt Jobs , Government jobs , Govt Jobs , Jobs साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड मार्च 2025 में शनि गोचर, बदलेगा आपके जीवन का गणित, बन रहे धन लाभ से लेकर प्रमोशन के योग, जानें ई बिहार बा! चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस नहीं मिली तो मजबूरन महिला को ठेले पर लेकर भागे अस्पताल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.