पूर्णिया. पूर्णिया जिले में एक ऐसा अस्पताल है जहां पर मरीजों का मुफ्त इलाज होता है. वहीं इस अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं. यह अस्पताल एक साथ तीन अलग-अलग पद्धति से मरीजों का इलाज करती है. वही इस अस्पताल में आयुर्वेद पद्धति एवं यूनानी पद्धति के साथ होम्योपैथिक पद्धति से मुफ्त और गंभीर बीमारियों का भी आसानी इलाज किया जाता है. पूर्णिया के रामनगर में स्थित है यह अस्पताल वहीं पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक समीप रामनगर के वार्ड नंबर 11 में स्थित जिला औषधालय केंद्र जो सदियों पुराना अस्पताल है. इस अस्पताल में आयुर्वेद होम्योपैथिक और यूनानी पद्धति से मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है. इलाज अच्छी होने से इस अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं. पीने का शुद्ध पानी और शौचालय का अभाव यहां इलाज करवाने आए मरीजों को अगर शौचालय जाना हो तो वह मजबूर हो जाते हैं. साथ ही साथ इस अस्पताल परिसर में अगर किसी मरीज को शुद्ध पानी पीने की जरूरत हो तो पीने के लिए मरीजों को शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है. इसके लिए मरीजों को पास के बाजार से जाकर पानी की खरीदारी कर शुद्ध पानी पीनी पड़ती है. इससे कई मरीज तकलीफ में आ जाते हैं तो कई मरीजों के साथ पैसा खर्च करने की समस्याएं खड़ी हो जाती है. ऐसे में इलाज कराने आए मरीज अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए अस्पताल की सुविधाओं पर भी सवाल खड़े किए. मरीजों ने अस्पताल के सुविधा पर खड़े किये सवाल इलाज कराने आए गुलाबबाग के मरीज चंचल कुमार शाह एवं रानी पतरा के मरीज मुकेश कुमार एवं रामनगर के मरीज रीना देवी, शांति देवी सहित अन्य काई मरीज ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि इस अस्पताल में आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से मरीजों का मुफ्त और सफल इलाज होता है. जिस कारण इस अस्पताल में मरीज इलाज कराने आते हैं. यह सभी मरीज भी पिछले 6 महीने से इसी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. मरीजों ने बताया कि इस अस्पताल में अगर किसी मरीज को शौचालय जाना हो तो वह घंटो भर परेशान रहते है साथ ही साथ इस अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा रहता है ऊपर छात्रावास और नीचे अस्पताल चलता है. जिस कारण अस्पताल में गंदगी का अंबार और मच्छरों के झुंड भी लोगों को परेशान करते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी जिला औषधालय केंद्र पूर्णिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमलानंद झा ने अस्पताल की विधि व्यवस्थाओं के संदर्भ में न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि यह अस्पताल वर्षों पुराना है. इस अस्पताल में तीन अलग-अलग पद्धति से मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है. हालांकि उन्होंने कहा यह अस्पताल निजी और किराए भवन में संचालित किया जा रहा है. जिस कारण इस अस्पताल में मरीजों के लिए शौचालय एवं शुद्ध पानी पीने की व्यवस्थाएं नहीं है. साथ ही साथ इस अस्पताल में गंदगी और साफ सफाई के लिए महीने भर में एक दिन के लिए बाहर के स्टाफ को किराए पर बुलाकर साफ कराया जाता है .रोजाना साफ सफाई नहीं होने से इस अस्पताल में गंदगी लगी रहती है. ऐसे में उन्होंने कहा कि सरकार को इस अस्पताल को किसी अन्य सरकारी भवनों में शिफ्ट कर देना चाहिए जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अस्पताल के सुविधाओं का बेहतर और आसानी से लाभ मिल सके. Tags: Health Department , Local18 , bihar , Purnia news क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.