नई दिल्ली. एक्टर-फिल्ममेकर अमोल पालेकर 1970 के दशक की हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. उनके ज्यादातर साधारण लड़के वाले किरदारों को खूब पसंद किया गया. हाल ही में अमोल पालेकर ने राजेश खन्ना के साथ काम करने के बुरे अनुभव को याद किया. उन्होंने बताया कि काका ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की थी. बकौर अमोल पालेकर, राजेश खन्ना अपने करियर के उतार-चढ़ाव से निराश होकर सेट पर अक्सर दूसरे एक्टर्स से खराब व्यवहार करते थे. दोनों ने 1980 की फिल्म ‘आंचल’ में साथ काम किया था. The Lallantop के साथ एक इंटरव्यू में अमोल पालेकर ने राजेश खन्ना के व्यवहार की खुलकर आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘कोई भी एक्टर खासकर राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को अपने को-स्टार्स का अपमान नहीं करना चाहिए. इसकी कोई जरूरत नहीं है. आप सुपरस्टार ही रहेंगे. हमारी इंडस्ट्री में कहा जाता है कि अरे, ये एक्टर तो धांसू, उसने तो पूरे सीन खा लिया. उसने अपने को- एक्टर को चबा डाला. इस तरह के एक्टर को मैं नरभक्षक कहता हूं. मैं ऐसे नरभक्षक एक्टर्स में नहीं हूं.’ काका ने अमोल पालेकर को दिखाया था नीचा अमोल पालेकर ने एक खास घटना को याद करते हुए कहा, ‘हमारे सीन में मेरी कोई लाइन नहीं थी. मैंने एक शब्द भी नहीं बोला. फिर भी उन्हें दुनिया को दिखाने की जरूरत महसूस हुई कि वह मुझसे बेहतर है. उन्हें क्यों जरूरत पड़ी की ये एक्टर कितना छोटा है और ये मैं दुनिया को दिखा दूं. मेरा कद छोटा होने से आपकी लंबाई या फिर ऊंचाई तो नहीं बढ़ती. मैं इस बारे में सोचता रहा, लेकिन फिर मैंने उसी पल तय कर लिया कि मैं कभी भी ऐसा नहीं होने दूंगा. मैं ऐसा बर्ताव कभी किसी और के साथ नहीं करूंगा.’ 49 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म, साइड हीरो ने डंके की चोट पर जीत लिया था अवॉर्ड, हाथ मलते रह गए थे अमिताभ बच्चन इनसिक्योरिटी से गुजर रहे थे राजेश खन्ना उन्होंने राजेश खन्ना को लेकर आगे कहा, ‘कुछ एक्टर्स ऐसी इनसिक्योरिटी से गुजरते हैं, जब उन्हें लगता है कि उनका समय अब खत्म हो रहा है. समय हाथ से निकल रहा है जैसे रेत निकलती है. शायद उस वजह से होता होगा.’ बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे ‘काका’ बता दें कि राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहला सुपरस्टार थे. उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था. उन्होंने 1960 के दशक के अंत से 1970 के दशक की शुरुआत तक फिल्म इंडस्ट्री पर एकतरफा राज किया. उस बीच काका ने लगातार 15 सोलो हिट फिल्में दी थीं. इनमें ‘आराधना’, ‘आनंद’ और ‘कटी पतंग’ जैसी फिल्में शामिल हैं. राजेश खन्ना की एक्टिंग के लोग कायल थे. साल 2012 में उनका निधन हो गया था. Tags: Amol Palekar , Entertainment news. , Rajesh khanna Health tips: दिल के लिए बेहद फायदेमंद है सर्दियों का यह सुपरफूड, प्रतिदिन जरूर करें सेवन किस भाषा का शब्द है 'रिक्शा'? बचपन से की होगी सवारी, पर सोचा नहीं होगा कभी, आज जान लीजिए Animal Husbandry Tips: सर्दियों में दुधारू पशुओं के लिए खतरनाक यह वायरस, तुरंत फैलता है फुट एंड माउथ डिजीज नवाचार ने बदली खेती की परिभाषा, स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों का मुनाफा, इस मशीन का अहम रोल अब तक 5 एकड़ में फैल चुका है यह पेड़, माना जाता कुदरत का करिश्मा, देखें फोटो सर्दियों के मौसम में खा सकते हैं आलू कचालू चाट, जानें इसे बनाने का आसान तरीका हैदराबाद में बच्चों की शुरुआती शिक्षा के लिए है ये 5 बेस्ट किड्स स्कूल, देखें Photos Sugar Free Tilkut: डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी! अब मिठास का आनंद लें, शुगर की भी नहीं रहेगी टेंशन! Jhansi News: अब विदेशी बाजार तक भी पहुंचेगा झांसी का मटर, बन रहा यह खास प्लान None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.