NEWS

Syria War: विद्रोह‍ियों का सर्वोच्‍च कमांडर वर्षों बाद पहुंचा दमिश्क, मातृभू‍मि पर टेका मत्‍था, जान लीजिए वजह

बशर-अल-असद को सत्‍ता से उखाड़ फेंकने के कुछ ही घंटों बाद विद्रोह‍ियों के सर्वोच्‍च कमांडर अबू मोहम्मद अल-जोलानी सीरिया की राजधानी दमिश्म पहुंचे. विद्रोह‍ियों ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इसकी एक वीडियो शेयर की, जिसमें जोलानी एक मैदान में घुटनों के बल बैठे और जमीन पर माथा टेकते नजर आ रहे हैं. विद्रोह‍ियों ने उनकी पहचान अहमद अल-शरा नाम से की. जोलानी का असली नाम यही है. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. अबू मोहम्मद अल-जोलानी सालों तक सीरिया की अलकायदा की शाखा का नेतृत्‍व कर रहे थे. उन्‍होंने ही अल-नुसरा फ्रंट की स्‍थापना की, जिसे सबसे क्रूर आतंकी संगठन के रूप में जाना जाता है. यही वजह से अमेर‍िका ने भी उन्‍हें आतंकी माना. लेकिन बाद में जोलानी ने अपने व्‍यक्‍त‍ि में नाटकीय रूप से बदलाव क‍िया, वे खुद को एक आर्मी कमांडर की तरह पेश करने लगे. القائد أحمد الشرع يسجد لله شكرا فور وصوله دمشق #القيادة_العامة pic.twitter.com/8jfZxhita6 — Nedaa Post نداء بوست (@NEDAAPOST) December 8, 2024 जान‍िए धरती को क्‍यों चूमा? अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने द‍मिश्क की जमीन को क्‍यों चूमा, आपके भी मन में ये सवाल होगा. तो बता दें क‍ि जोलानी का जन्‍म 1982 में दमिश्क में ही हुआ था. इसल‍िए वे इस जमीन को अपनी मां की तरह मानते थे. दमिश्क के सबसे अमीर माने जाने वाले ज‍िले में वे पले बढ़े थे. उनकी परवर‍िश भी अच्‍छी हुई. लेकिन जब से वे विद्रोही गुट में शामिल हुए, वे दमिश्क नहीं पहुंच पाए. क्‍योंक‍ि बशर अल असद ने उन्‍हें खत्‍म करने के लिए सेना को आदेश दे रखे थे. खुद को पूरी तरह बदला 2016 में जोलानी ने अलकायदा से अलग होने का ऐलान क‍िया. तब उन्‍होंने अपने गुट का नाम बदलकर जबात फतह अल-शाम और बाद में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) कर दिया. इसके बाद वे खुद को आर्मी कमांडर की तरह दिखाने लगे. पहले आतंक‍ियों की तरह पगड़ी में रहते थे, उसे बदलकर आर्मी की वर्दी पहन ली. उनके भाषणों में पहले उग्र ज‍िहादी बातें होती थीं, लेकिन बाद में वे नेताओं की तरह बात करने लगे. काफी व्‍यवहार‍िक बातें करने लगे, जिससे लोग उनसे जुड़ते चले गए. आज उसी का नतीजा है क‍ि सीरिया पर जोलानी के लड़ाकों का कब्‍जा है. Tags: Middle east , Syria war , World news सर्दियों में केला खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान Neem Tree Benefits: सर्दियों में नीम आयुर्वेदिक गुणों से है भरपूर, स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत के लिए असरदार Potato Farming: आलू के लिए खतरनाक है कजरा कीट, फसल को कर देता है बर्बाद; जानें बचाव के उपाय बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.