Pushpa 2 allu arjun in blue saree look: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर चुकी है. इस फिल्म में एक खास सीन ने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है. नीली पट्टू साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी, आलता से सजे पैरों और घुंघरू के साथ अल्लू अर्जुन का यह लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. पैरों के नाखून से लेकर नीले-लाल रंग से रंगे चेहरे के साथ अल्लू का यह लुक वाकई झन्नाटेदार है. फैंस ने जहां इसे उनके करियर का सबसे बोल्ड और अनोखा लुक बताया है, वहीं इस सीन ने दक्षिण फिल्मों में कॉस्ट्यूम के साथ बोल्ड एक्सपेरिमेंट, नए लेवल पर पहुंचा दिया. हर कोई बस एक ही बात कह रहा है – “पुष्पा झुकेगा नहीं!” तो चलिए बताते हैं कि इस लुक में और क्या खास है. अल्लू अर्जुन का जबरदस्त जात्रा लुक फिल्म के एक सीन में अल्लू अर्जुन ने एकाएक लोगों को ध्यान खींचा और जनाना लुक में भी जबरदस्त टशन में दिखे. दरअसल, एक सीन में वह नीली पारंपरिक पट्टू साड़ी पहने नजर आते हैं जिसके साथ उन्होंने लाल हाफ स्लीव ब्लाउज पहना था. बढ़े बाल और लंबी दाढ़ी मूंछ में जिस आत्मविश्वास के साथ वे साड़ी के पल्लू को पैरों के झटके से उठाकर कमर में खोंसते दिखे, वह वाकई टशन से भरा था. A post shared by MoviesWorldwide (@pushpa2_movie__) यही नहीं, अल्लू अर्जुन ने इस प्योर दक्षिण भारतीय जात्रा लुक को पूरा करने के लिए पारंपरिक गहनों का सहारा लिया था जिसमें नाक में बुलाकी, कान में भारी झुमके और लेयर नेकलेस और बड़ा सा मैंगो माला भी पहन रखा था. यही नहीं, साड़ी के साथ वदियनम (जिसे कमरबंद कहते हैं), अंगूठी, कंगन और लाल-गोल्डन चूड़ियां उनके लुक को स्पेशल बना रही थी. अल्लू अर्जुन ने इस लुक को पूरा करने के लिए अपने पैरों में आलता भी लगा रखा था और घुंघरू भी बांध रखे थे. गले में नींबू की माला और मोगरा के फूलों की माला उनके लुक को और भी कंप्लीट कर रहे थे. जहां हाथों पर नीला पेंट किया गया, वहीं चेहरे को नीले और लाल रंग से कलर किया गया था. माथे पर लाल सफेद कुमकुम और चांद सी बिंदी, आंखों को बड़ा दिखाने के लिए वाइट लाइनिंग और ग्रीन टच के साथ ब्लैक आईब्रो ने उनके लुक को एकदम अलग बना दिया. रेड लिप्स के साथ अल्लू अर्जुन का यह लुक वाकई में शानदार था. क्या है जतारा मेकअप? जात्रा या जतारा मेकअप दरअसल, एक पारंपरिक मेकअप शैली है, जो खासकर भारत के दक्षिणी हिस्सों में काफी लोकप्रिय है, विशेष रूप से कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में. यह मेकअप विशेष रूप से जात्रा उत्सवों (स्थानीय धार्मिक त्यौहारों या मंदिर उत्सवों) के दौरान आर्टिस्ट करते हैं और पारंपरिक नृत्य, संगीत और धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं. बता दें कि जात्रा मेकअप में नेचुरल रंगों का उपयोग किया जाता है और यह आमतौर पर बहुत भारी और रंग-बिरंगा होता है. इसमें चमकीले गहने और कुमकुम का इस्तेमाल किया जाता है. यही नहीं, पैर और हाथों में घुंघरू और आलता का उपयोग भी इस मेकअप में किया जाता है. यह मेकअप न केवल देखने में आकर्षक होता है, बल्कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा भी है. Tags: Allu Arjun , New fashions , South indian actor , South Indian Movies , Trending news इस पौधे की खेती से बुंदेलखंड के किसानों की बदल रही किस्मत, कमा रहे कम लागत में मोटा मुनाफा भूल जाएंगे 'असुर' और 'दहन', जब देखेंगे 7.1 रेटिंग वाली माइथोलॉजिकल सीरीज, एक फ्लॉप एक्टर की चमकी किस्मत ATM मशीन है नीले आलू की खेती, आधा एकड़ में ढाई लाख तक कमाई! अपनाएं ये विधि Mushroom Samosa Recipe: ये हेल्दी स्नैक आपको उंगलियां चाटने पर कर देगा मजबूर, ऐसे करें घर पर तैयार Health Tips : सर्दियों में शरीर को रखना चाहते हैं गर्म, तो इस फल का करें सेवन, कई बीमारियां भी हो जाएंगी फुर्र Health tips: दिल के लिए बेहद फायदेमंद है सर्दियों का यह सुपरफूड, प्रतिदिन जरूर करें सेवन किस भाषा का शब्द है 'रिक्शा'? बचपन से की होगी सवारी, पर सोचा नहीं होगा कभी, आज जान लीजिए Animal Husbandry Tips: सर्दियों में दुधारू पशुओं के लिए खतरनाक यह वायरस, तुरंत फैलता है फुट एंड माउथ डिजीज नवाचार ने बदली खेती की परिभाषा, स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों का मुनाफा, इस मशीन का अहम रोल None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.