खंडवा. खंडवा पुलिस ने सड़क हादसों में हो रही मौतों को रोकने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य सड़क हादसों के बाद घायल लोगों को उचित समय पर इलाज मिल सके. एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. तेज रफ्तार वाहन और हाईवे पर सरपट दौड़ते वाहनों से सड़क हादसे होते हैं. खंडवा जिले में इस साल 240 लोग सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं. घायलों के लिए पुलिस की गुड सेमेरिटन पहल मददगार बन सकती है. क्या है गुड सेमेरिटन एक्ट जैसा कि इसके नाम में ही इसका अर्थ छिपा हुआ है- यानी एक ऐसा मददगार जो बीच सड़क पर हादसों के बाद घायल व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है. क्योंकि अक्सर लोग सड़क हादसों के बाद वीडियो बना रहे होते हैं या घटनास्थल पर खड़े होते हैं, लेकिन घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाते. इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है. यातायात डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय द्वारा हाईवे सुरक्षा जीवन की रक्षा के नाम से एक गुड सेमेरिटन एक्ट बनाया गया है. इसका मतलब होता है नेक व्यक्ति, जो सड़क हादसे के बाद घायल व्यक्ति की मदद करता है और उसे 1 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाता है. इस गोल्डन ऑवर में अगर घायल की जान बचती है, तो सरकार उस व्यक्ति को सम्मानित करती है. प्रशस्ति पत्र देती है और उसे नगद इनाम से पुरस्कृत करती है. सड़क हादसों पर रोकथाम के प्रयास यातायात डीएसपी आनंद ने आगे बताया- “सड़क हादसों में हो रही मौतों को लेकर चिंता का विषय है, क्योंकि ये लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कारण हमने खंडवा में गुड सेमेरिटन पहल शुरू की है. इसके तहत अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं ताकि लोग अधिक जागरूक हों और इस एक्ट के तहत शामिल होकर पीड़ितों की मदद कर सकें. पुलिस आपकी सहायता करने वाले व्यक्ति के नाम को गोपनीय रखेगी और आपको किसी प्रकार की कानूनी परेशानियों में नहीं डालेंगी. उल्टा, सरकार आपको सम्मानित करेगी और नगद पुरस्कार भी देगी.” ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सुधार खंडवा में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 ब्लैक स्पॉट्स पर भी काम किया जा रहा है. रोड निर्माण एजेंसियों के सहयोग से इन ब्लैक स्पॉट्स की कमियां दूर करने का प्रयास लगातार जारी है. आमतौर पर जब किसी का एक्सीडेंट होता है तो तमाशबीनों की तरह लोग भीड़ बढ़ा देते हैं, जो उचित नहीं है. सही समय पर घायल को अस्पताल पहुंचाने की दिशा में यह पहल मददगार साबित होगी. Tags: Khandwa news , Local18 , Madhya pradesh news , Madhya pradesh Police 20 साल गुजारे जिसके साथ, वो निकली दूसरे की पत्नी, 1 दिन खुला राज, एक्टर के पैरों तले खिसकी जमीन नारियल तेल से भी सर्दी में नहीं टिकती नमी ? जानिए एक ऐसा तरीका जिससे स्किन बनेगी शहद जैसी मुलायम बिहार की बेटी ने खरीद लिया मुंबई का दूसरा सबसे महंगा अपार्टमेंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, जहानाबाद से है नाता जाल में रोटी से नहीं फंस रहे शैतान चूहे... इस्तेमाल करें ये 5 शातिर ट्रिक्स! आराम से ट्रैप हो जाएंगे मूषकराज पानी भी जूस जैसे फायदे देगा...बस मिला लें ये 5 चीजें, मुंह से गायब हो जाएगी बदबू, दिल भी बनेगा शक्तिशाली! एक गांव, 7 मर्डर और 6 एपिसोड... कभी नहीं देखी होगी इतनी उलझी हुई कहानी, 2024 की सबसे खतरनाक वेब सीरीज सिर्फ फिल्मों में देखी होंगी ये जगहें, इन छुट्टियों में यहां जाने का बनाएं प्लान, बहुत कम खर्च में करेंगे मौज कौन सा है वो भारत का पड़ोसी मुल्क, जहां रहते हैं बड़ी तादाद में मुस्लिम, पर नहीं एक भी मस्जिद सर्दियों में प्यास ही नहीं लगती गोपू! कहीं बीमार न हो जाऊं, क्या करें None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.