NEWS

MP News: संसद की घटना को लेकर विधानसभा में हंगामा, आखिरी दिन नहीं हुआ राष्ट्रगान, कांग्रेस ने लगाई आरोपों की झड़ी

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवा और अंतिम दिन हंगामेदार रहा. 20 दिसंबर को सदन की शुरुआत से लेकर स्थगन तक कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा का शीतकालीन सत्र बिना राष्ट्रगान के स्थगित हो गया. अशासकीय संकल्प प्रस्तुत होने के बाद विधानसभा में संसद की घटना को लेकर शोर-शराबा हुआ. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी विधायक सीता शरण शर्मा ने सदन में इस पर चर्चा की मांग है. इस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. विपक्ष ने कहा कि कि कल जब हम चर्चा चाहते थे तब आपने नियमों का हवाला देकर चर्चा नहीं होने दी. अब इस पर चर्चा नहीं हो सकती. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के विधायक सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर निकल आए. बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि राहुल गांधी सदन में गुंडागर्दी कर रहे हैं. बीजेपी के सांसदों से मारपीट कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 5 दिन के सदन में हमने जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए, लेकिन सरकार ने एक भी विषय पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वह नहीं चाहते हैं कि जनहित के मुद्दे पर चर्चा हो. इसीलिए इस तरह का हंगामा किया गया, लेकिन कांग्रेस जनहित के मुद्दे लगातार उठाती रहेगी. कांग्रेस ने लगाया ये आरोप कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि संसद में बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया गया. इस पर बीजेपी को तत्काल माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी संसद में लगे कैमरों का सीसीटीवी जारी करे. इससे दूध का दूध और पानी की पानी हो जाएगा. बीजेपी ने बाबा साहब आंबेडकर का ही अपमान नहीं किया, बल्कि करोड़ों दलितों का भी अपमान किया है. कांग्रेस दलितों की लड़ाई लड़ती रहेगी. कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि कल 139 के तहत जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा करने की कोशिश की गई, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया. खाद-बीज और किसानों को मिलने वाली एमएसपी को लेकर कोई जवाब नहीं आया. इसलिए हम लोगों ने आज भी सदन में किसानों का मुद्दा उठाया. दूसरी ओर, कांग्रेस के बाद बीजेपी विधायक ने भी नल-जल घोटाले का मामला उठाया. भाजपा विधायक विजयपाल सिंह ने सरकार से नल योजना के तहत कार्यों की जानकारी मांगी. Tags: Bhopal news , Mp news ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए ऐसा नकल तो 12th Fail में भी नहीं हुआ! बिहार के इस कॉलेज में खुलेआम चीटिंग, मोबाइल से देखकर लिख रहे छात्र None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.