NEWS

Khandwa News : तानसेन संगीत समारोह में खंडवा की बेटियों ने मचाया धमाल- कहा भारतीय संगीत बहुत गहरा

खंडवा : मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा 100 वें तानसेन संगीत समारोह का आयोजन ग्वालियर में किया गया. जिसमें खंडवा शहर के कलाकार भी प्रस्तुति देने पहुंचे. सितार, सरोद, संतूर, इसराज, वीना, तबला, बांसुरी, वायलिन व गायन सहित अन्य प्रकार के शास्त्रीय वाद्य यंत्रों के साथ शास्त्रीय बैंड की प्रस्तुति दी गई. खंडवा की कोमल पटेल और अन्य 6 लोगों ने तानसेन संगीत में सितारा यंत्र बजाया. कोमल पटेल ने बताया कि सितारा बजाना सीखने में 3 महीने लग जाते हैं और इसमें बैठने के लिए पाव को एक साइड से दूसरी साइड से मोड़ना पड़ता है, जो कि एक कठिन प्रक्रिया है. सोनिया तिवारी ने बताया कि उन्होंने 4 से 5 महीने से सितारा बजाना सीखना शुरू किया था और उन्होंने इस कंपटीशन के लिए 7 से 8 दिन में अच्छा बजाना सीखा. उन्होंने नए बच्चों को संगीत की कला को समझने और सीखने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि संगीत हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. भारतीय संगीत में बहुत गहराई सोनिया तिवारी ने आगे बताया कि मुझे म्यूजिक में पहले से रुची थी. स्कूल टाइम से कांगो बजाती थी. जब मैंने कॉलेज ज्वाइन किया था गिटार भी सिखा और मुझे अब सितारा बजाना सीख भी रही हूं. नए बच्चों को कहना चाहेंगे कि आज कल नई टेक्नोलॉजी म्यूजिक बनते हैं वो चीजे ज्यादा प्रभावित नहीं करती है. जो पुराने हमारे कल्चर को बताती नहीं है. हमारा कल्चर जबकि बहुत गहरा है और यह भारतीय चीज बच्चों को सीखना चाहिए, इसमें बहुत गहराई है. Tags: Classical Music , Khandwa news सर्दियों में इन घरेलू चीजों का करें सेवन, सर्दी-खांसी रहेगी कोसों दूर, फेफड़े बने रहेंगे मजबूत एक खास मकसद से भी बाबा के पास आया हूं- महाकाल दर्शन कर अभिनेता वरुऩ धवन ने साझा किए अनुभव New Year: साफ पानी, किनारे पर रेत, चटाई बिछाएं, पिकनिक मनाएं, भूल जाएंगे गोवा! रांची से थोड़ी दूर पर है ये जगह Ujjain Bhasm Aarti : निराकार रूप में सजे महाकाल, यहां देखें आज का भस्म आरती श्रृंगार Medicinal Plant: इस पौधे में साक्षात गणेश जी का है वास, घर में लगाने से होगी समृद्धि, बवासीर से मिलेगा छुटकारा kark rashi: कर्क राशि के जातकों का रिश्ता आज रहेगा रोमांटिक, व्यवसाय में मिलेंगे नए अवसर, ज्योतिषी से जानें सबकुछ Mirchi Vada: वाह क्या स्वाद है! ये लाजवाब मिर्ची वडा खाने से शरीर में तुरंत होगी गर्मी, सर्दियों में खास स्वाद के लिए है मशहूर ये हैं बरेली के टॉप 5 चर्च, क्रिसमस के दिन यहां करें प्रेयर और दुआ एक रोटी के चार टुकड़े बनाकर रोज करें ये काम, जल्दी बन सकते हैं धनवान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.