NEWS

हिमाकत तो देखिए, बिहार-बंगाल को मिलाने की बात कह रहे हैं, बांग्‍लादेश के क‍िस नेता की हुई इतनी ह‍िम्‍मत

ढाका. शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होते ही भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध इस कदर खराब होने लगे हैं कि नेता अब एक- दूसरे के इलाके पर कब्जा करने का ऐलान भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने कहा है कि भारत बांग्लादेश को हर कदम पर नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने रविवार सुबह करीब 11:30 बजे ढाका में भारतीय उच्चायोग तक मार्च से पहले एक रैली में ये भड़काऊ बयान दिया. रिजवी ने कहा कि कोलकाता में अस्पताल, होटल और दुकानें सब बंद हैं. भारत में भयंकर सांप्रदायिकता है. शेख हसीना दिल्ली के आशीर्वाद से 16 साल तक टिकी रहीं. इस वरिष्ठ बीएनपी नेता ने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘भारत ने हसीना को इसलिए शरण दी क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं हैं. भारत किसी से दोस्ती नहीं कर सकता. वकील अलिफ की हत्या के बारे में भारत ने कुछ नहीं कहा.’ यह दावा करते हुए कि भारत ने वीजा बंद करके बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया है, रिजवी ने कहा कि यह देश समृद्ध होगा. उत्पादन बढ़ेगा. सीमा बंद करके इसने अच्छा किया है. फेंसेडिल और याबा भारत से आते थे, लेकिन अब ये नहीं आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत चटगांव मांगता है, तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा को वापस ले लेंगे. हम दिल्ली की आक्रामकता का विरोध करने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन वहीं बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार के खिलाफ रविवार को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. कोलकाता, कांथी, काकद्वीप, संदेशखलि और पुरुलिया में हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित इन रैलियों में सैकड़ों लोग शामिल हुए और उन्होंने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की मांग की. कोलकाता के पास साल्ट लेक इंटरनेशनल बस टर्मिनल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की ढाकाई जामदानी साड़ियों को जलाया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और बिहार में तेजस्वी यादव को पटखनी देने का फार्मूला तैयार, मुंबई में देवेंद्र फडणवीस ने दोहराया हिंदुओं पर हमलों पर चुप नहीं रहेगा भारत उन्होंने बांग्लादेशी सामानों के बहिष्कार की अपील किया और चेतावनी दी कि अगर तिरंगे का अपमान और हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने और भारत के खिलाफ नफरत से प्रेरित बयानों की निंदा करते हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे और जामदानी साड़ियों को जलाने के साथ ही हम लोगों से बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह करते हैं. Tags: Bangladesh , Bangladesh news Neem Tree Benefits: सर्दियों में नीम आयुर्वेदिक गुणों से है भरपूर, स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत के लिए असरदार Potato Farming: आलू के लिए खतरनाक है कजरा कीट, फसल को कर देता है बर्बाद; जानें बचाव के उपाय बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.