NEWS

सावधान, बगल में बैठा था अजगर, चारा लेने जा रही महिलाओं की निकली चीख....फिर जो हुआ वो डरावना था

पश्चिमी चंपारण:- बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमवा मझार टोला फरवा में ग्रामीणों ने एक लंबे एवं भारी भरकम अजगर का रेस्क्यू किया, और फिर अजगर को वन विभाग को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ये सांप जंगल क्षेत्र से निकलकर नहर के सहारे बेतिया पहुंच गया था. क़रीब 25 किलो वजनी ये सांप नहर के पास झाड़ियों में बैठा हुआ था, जिस पर नज़र पड़ने के बाद उसे बोरे में बंद कर फिर जंगल में छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, अजगर को देख कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. लेकिन किसी वजह से वन विभाग की टीम को आने में देरी होने पर वहां क्रिकेट खेल रहे गांव के युवक राकेश कुमार, रितेश कुमार और हिमांशु कुमार ने ही सांप को पकड़ लिया व सुरक्षित तरीके से वन विभाग को सौंप दिया. चारा लाने गईं महिलाओं ने 12 फीट लंबे अजगर को देखा वन कर्मियों ने अजगर को कब्जे में लेकर सुरक्षित तरीके जंगल में छोड़ दिया. गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान न तो कोई इंसान हताहत हुआ और न ही सांप को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों की माने तो अजगर करीब 12 फीट लंबा था, जिसका वजन 25 किलो के करीब था. जंगल से नहर के रास्ते होते हुए वो गांव में घुस रहा था, तभी मवेशियों के लिए चारा काटने गई महिलाओं की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद महिला चीखते-चिल्लाते भागने लगीं. महिलाओं को परेशान देख वहां खेल रहे कुछ युवाओं ने खुद ही सांप को पकड़ने लगे. ठंड से बचने के लिए रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे सांप जानकार बताते हैं कि ठंड के कारण जंगल से बाहर निकलकर सांप लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इसमें कोबरा, करैत, किंग कोबरा, रसेल वाइपर के अलावा अजगर जैसे भारी भरकम सांप भी शामिल हैं. ऐसे में वन क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के अंदर डर फैल गया है. गनीमत इस बात की है कि अब तक सांपों द्वारा इंसान को डंसे जाने या फिर जहर से किसी इंसान के जान जाने का मामला सामने नहीं आया है. स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग की सूझ बूझ से किसी बड़ी घटना से बचे जाने का पूरी कोशिश की जा रही है. Tags: Bihar News , Forest department rescue , Local18 Shimla Snowfall Today: कार-ट्रेवलर फिसली...NH सहित 82 रोड बंद, क्रिसमस से पहले शिमला पर कुदरत मेहरबान, नारकंडा में भी बर्फबारी घर पर ही इस आसान तरीके से उगाएं मेथी, बढ़ जाएगा पराठे और सब्जी का स्वाद नैनो डीएपी से बदल रही किसानों की किस्मत! जानिए कैसे ये लिक्विड खाद आपके खेत में कर सकता है चमत्कार साल में दो बार करें चुकंदर की खेती, 80 दिनों में हो जाती है तैयार, बिहार का किसान कमा रहा सालाना 3 लाख Rajasthan Tourism: चौंका देंगे आंकड़े, राजस्थान में पर्यटकों ने तोड़ा पिछला रिकार्ड, नए साल के लिए सभी होटल हाउसफुल Success Story: ड्राइविंग छोड़कर शुरू किया मछली पालन, 40 परिवारों को इस व्यवसाय जोड़ा, अब बना करोड़पति! Christmas 2025 : दिल्ली में आज रात से शुरू हो जाएगा क्रिसमस का जश्न, इन जगहों पर होंगे बड़े इवेंट Snake Enemy Plant: सांपों का दुश्मन है ये पौधा, घर के दरवाजे पर लगा दें; नहीं आएगा कोई भी सांप! New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए ये हैं चित्रकूट की टॉप 5 जगहें, यहां आपका New Year बन जाएगा यादगार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.