NEWS

Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को घर बैठे हजारों रुपये देगी ये सरकारी स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

LIC Bima Sakhi Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना ला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (9 दिसंबर) को अपनी हरियाणा यात्रा के दौरान ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च करेंगे. इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश महिलाओं के सशक्त बनाना और फाइनेंशियल इंक्लूजन को आगे बढ़ाना है. पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ‘बीमा सखी योजना’ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक पहल है. इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया जाएगा. ‘बीमा सखी योजना’ के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा.” 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा बयान में आगे कहा गया कि इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा. LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे. मिलेंगे 7 हजार महीने तक इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये दिए जाएंगे. तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. वहीं जो बीमा सखी अपने टारगेट पूरा करेंगी, उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा. योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. बाद में 50 हजार और महिलाओं को योजना में लाभ दिया जाएगा. Tags: Life Insurance , Narendra modi , PM Modi Health Tips: पाचन तंत्र के लिए बेहतर और ऊर्जा का पावर हाउस है मडुवे की रोटी, वजन घटाने में मददगार सर्दियों में केला खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान Neem Tree Benefits: सर्दियों में नीम आयुर्वेदिक गुणों से है भरपूर, स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत के लिए असरदार Potato Farming: आलू के लिए खतरनाक है कजरा कीट, फसल को कर देता है बर्बाद; जानें बचाव के उपाय बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.