NEWS

Bigg Boss 18: कौन है 'बिग बॉस' इतिहास का सबसे महंगा कंटेस्टेंट? करोड़ों में मिली थी फीस

नई दिल्ली : बिग बॉस 18 का शानदार आगाज हो गया है. शो में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, ऐलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, रजत दलाल, तंजिंदर सिंह बग्गा और चुम दरांग जैसे सितारों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें मेकर्स मोटी फीस देकर रियलिटी शो में लाए हैं. आइए, ‘बिग बॉस’ के इतिहास के सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं. बिग बॉस 1 में राहुल रॉय विजेता बने थे और उन्हें 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार जीता. आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस का दूसरा सीजन जीता. उन्हें 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला था. विंदू दारा सिंह तीसरे सीजन में जीते और उन्हें पुरस्कार के रूप में 1 करोड़ रुपये भी मिले. श्वेता तिवारी ने सीजन 4 में 1 करोड़ रुपये के साथ ट्रॉफी जीती. इसे सलमान खान ने होस्ट किया था. बिग बॉस सीजन 5 जूही परमार ने जीता. उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले. नगद इनाम में होता रहा बदलाव ‘बिग बॉस सीजन 6’ में नकद पुरस्कारों में बदलाव किया गया, जिससे राशि को 1 करोड़ रुपये से घटाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया. एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इस सीजन की विजेता बनकर उभरीं. 50 लाख रुपये का पुरस्कार सीजन 10 तक लगातार बना रहा. सीजन 11 से नकद पुरस्कार को और भी कम कर दिया गया. सीजन 11 में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता था, जिन्हें 44 लाख रुपये मिले थे. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सीजन 12 के लिए नकद पुरस्कार के रूप में 30 लाख रुपये जीते थे, जबकि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीतने के बाद 50 लाख रुपये जीते थे. बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक ने 36 लाख रुपये जीते थे. पामेला एंडरसन थीं सबसे महंगी कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने 40 लाख रुपये की कमाई के साथ बिग बॉस 15 की विनर बनीं, जबकि अगले सीजन के विजेता एमसी स्टेन ने 31.8 लाख रुपये कमाए थे. पिछले साल मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 में 50 लाख रुपये जीतकर उभरे थे. कैश प्राइज के अलावा, बिग बॉस अक्सर हर साल कंटेस्टेंट को मोटी फीस देकर शो में लाता है. डीएनएइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई-अमेरिकी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को कथित तौर पर घर में तीन दिन रहने के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे वे शो के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बन गई थीं. एक्ट्रेस रिमी सेन बिग बॉस 9 में दिखाई दी थीं. उन्हें कथित तौर पर शो साइन करने पर 2 करोड़ रुपये मिले थे. रेसलर द ग्रेट खली ने कथित तौर पर बिग बॉस में हर एक सप्ताह के लिए 50 लाख रुपये लिए थे. खबर थी कि क्रिकेटर श्रीसंत को भी शो के दौरान प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये दिए गए थे. Tags: Bigg boss , Salman khan 'गदर' ठुकराने वाला सुपरस्टार, 21 में साइन की 75 फिल्में, सलमान खान ने मूवी से किया बाहर, 1 गलती से हुआ करियर तबाह महाकाल की शरण में अभिनेत्री मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर, भस्म आरती में पहुंचे, आस्था में डूबे, देखें PHOTOS Navratri 2024: नवरात्रि में करें इन 5 प्रसिद्ध देवी मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगा सोया भाग्य! STREE 2 से पहले इस हॉरर-कॉमेडी का बजा था डंका, चुपके से थिएटर्स में हुई रिलीज, बन गई 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लंचबॉक्स में जहर बन जाता है नॉनवेज फूड! कितनी देर तक पैक रखना सेफ? जानें यहां वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक न सूर्यकुमार का कैच, ना बुमराह की गेंद... इस खिलाड़ी की चालाकी से जीती टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, रोहित शर्मा बोले- कोई नहीं जानता की... None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.