NEWS

चावल में कीड़े लगने से हैं परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, सालों तक नहीं होंगे खराब, जानें स्टोर करने के टिप्स

How To Store Rice: चावल के शौकीन आपको बहुत मिलेंगे, लेकिन इसे स्टोर करने का सही तरीका कोई नहीं जानता होगा. चावल को स्टोर करना किसी चैलेंज से कम नहीं है. फर्क नहीं पड़ता कि चावल महंगे हों या सस्ते. सही से न स्टोर करने की वजह से इनमें कीड़े लग जाते हैं. यह समस्या न केवल समय की बर्बादी करती है, बल्कि आपकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. कुछ प्रभावी तरीके हैं, जिनसे आप चावल को ताजा और कीड़ों से दूर रख सकते हैं. अगर आप भी इन कीड़ों को दूर करने के लिए हर तरीका अपनाकर थक चुके हैं, तो यहां हम आपको चावल को कीड़े लगने से बचाने के लिए ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप इन्हें सालभर आराम से स्टोर कर पाएंगे. नीम का पत्ता कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि नीम के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं और यह प्राकृतिक कीटनाशक का काम करते हैं. नीम की कड़वी सुगंध कीटों को दूर रखती है. चावल को कीड़ों से बचाने के लिए, 10-15 नीम के पत्तों को चावल के डिब्बे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें. यह उपाय सरल और प्रभावी है, जो लंबे समय तक चावल को ताजा रखने में मदद करेगा. नीम न केवल कीटों को दूर रखता है, बल्कि चावल की गुणवत्ता को भी बनाए रखता है. लौंग उन्होंने बताया कि लौंग का इस्तेमाल भी चावल को कीड़ों से बचाने में काफी कारगर है. लौंग की तेज सुगंध कीटों और चींटियों को दूर भगाने में सहायक होती है. चावल के कंटेनर में कुछ लौंग डालने से आप कीड़ों और अन्य छोटे कीटों से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं. लौंग न केवल चावल को सुरक्षित रखती है, बल्कि इसके उपयोग से चावल की खुशबू भी बढ़ जाती है. तेज पत्‍ता किसी डिश के जायके में चार चांद लगाने वाला तेज पत्ता चावल को कीड़ों से बचाने में भी सुपरहीरो है. अगर आप भी इन कीड़ों से परेशान हैं तो अपने राइस कंटेनर्स में कुछ तेज पत्ता की पत्तियां डालकर देखिए, कीड़े इनसे दूर भागेंगे और आपके चावल पूरे साल सुरक्षित बने रहेंगे. लहसुन कीड़ों से चावल को बचाने में लहसुन का प्रयोग भी मदद करेगा। चावल के कंटेनर में बिना छिले साबुत लहसुन रख दें. इसकी स्‍ट्रॉन्‍ग स्मेल से कीड़े दूर भागेंगे. सही कंटेनर का चयन चावल को स्टोर करने के लिए सही कंटेनर का चुनाव करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें, जो कीटों और नमी को अंदर आने से रोकता है. कांच या प्लास्टिक के मजबूत कंटेनर चुनें, जिन्हें आसानी से बंद किया जा सके. एयरटाइट स्टोरेज से न केवल कीटों से बचाव होगा, बल्कि चावल की ताजगी भी लंबे समय तक बनी रहेगी. चावल को सही तरीके से स्टोर करना न केवल इसकी ताजगी को बनाए रखता है, बल्कि आपकी मेहनत और समय की भी बचत करता है. ऊपर दिए गए उपायों को अपनाकर आप चावल को सालों तक फ्रेश और कीड़ों से दूर रख सकते हैं. ये प्राकृतिक उपाय न केवल प्रभावी हैं, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित हैं. इसलिए, अगली बार जब आप चावल स्टोर करें, तो इन सुझावों का पालन करना न भूलें और अपने भोजन का आनंद बिना किसी चिंता के लें. Tags: Hindi news , Local18 , Tips and Tricks काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना मां शक्ति का शाकंभरी श्रृंगार क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह? जानें मंदिर के पुरोहित से PHOTOS: OMG! कभी देखा है 400 टायर वाला बाहुबली ट्रक, जिसे चलाने में छूट जाते हैं 5-7 लोगों के पसीने Tips And Trick: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 पौधे, घर में रहेगी ताजगी और खुशबू, डेंगू-मलेरिया बीमारी भी भाग जाएगी दूर Beekeeping: एपिस मेलिफेरा मधुमक्खी का करें पालन, बहुत जल्द हो जाएंगे मालामाल; जानें तरीका Diwali Gifts 2024: दिवाली पर अपनों को दें स्‍पेशल तोहफे, अभी से तैयार कर लें ऐसी लिस्‍ट, उपहार देख सब कहेंगे 'वाह' गुलरिया चीनी मिल 4 नवंबर से होगी चालू, 18वां पेराई सत्र भी होगा शुरू; मोबाइल पर SMS से मिलेगी पर्ची और टोकन Famous Sweets For Diwali: यूपी में यहां से खरीदें मिठाई, शुद्ध देशी घी से होती है तैयार, सीएम योगी को भी पसंद है लाजवाब स्वाद Danger Of Snake Bites: इस सांप से बचकर, बस देखने में लगेगा सुस्त; काट लिया तो कुछ मिनट में हो जाएगी मौत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.