NEWS

विद्या बालन ने बिना एक्सरसाइज घटाया वजन, कैसे हुआ यह चमत्कार, एक्टर ने खुद बताई कहानी, पालक-लौकी भी नहीं खाती

Vidya Balan Weight Loss Tips: एक्टर विद्या बालन को अक्सर अपने वजन को लेकर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. कई फिल्मों में उनका वजन बढ़ा हुआ है. लेकिन विद्या बालन ने इस बार वाकई अपना वजन घटा लिया है. यह बात जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि विद्या बालन ने अपना वजन बिना एक्सरसाइज घटाया है. बालन ने यह बात खुद कही है. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है, मैं अपनी पूरी लाइफ में बढ़े हुए वजन से परेशान रही हूं. दुबली होने के लिए मैंने क्या-क्या नहीं किया है. इसके लिए मैंने डाइट पर कंट्रोल किया और पागलों की तरह एक्सरसाइज भी की. इससे वजन तो कम हो जाता था लेकिन फिर वापस आ जाता था. इस बार हमने दूसरा तरीका अपनाया और इसका रिजल्ट बेहतर आया है. जो फूड शूट न करें, उसे डाइट से हटाया रिपोर्ट के मुताबिक विद्या बालन ने इसे बार चेन्नई स्थित न्यूट्रिशनल ग्रुप अमुरा हेल्थ का सहारा लिया है. विद्या बालन ने इस बार जिस चीज का सहारा लिया है वह पहले से बिल्कुल है. उन्होंने इस बार एक्सरसाइज किए बिना अपनी डाइट पर फोकस किया है. विद्या कहती हैं कि हमने इस बार ऐसे फूड का चयन किया है जिससे इंफ्लामेशन न हो. अपने शरीर के हिसाब से ऐसे फूड को सेलेक्ट किया जिनसे इंफ्लामेशन नहीं होता है. विद्या की बातें आपकी आंखें खोल देगी. विद्या कहती हैं, यह सिर्फ इंफ्लामेशन की बात है. यह फैट की बात नहीं है.अमुरा हेल्थ ने मुझे इसी चीज के बारे में बताया. इस तरह मैंने अपनी डाइट से इंफ्लामेशन वाले फूड को बाहर कर दिया. और इसने मेरे उपर शानदार काम किया. विद्या बालन ने कहा कि हर तरह के फूड हर व्यक्ति के शरीर को शूट नहीं करता. बेशक वह फूड बहुत ज्यादा अच्छा हो लेकिन सबको शूट कर जाए यह संभव नहीं है. मैं जिंदगी भर से बेजिटेरियन रही हूं लेकिन मुझे पता नहीं था कि पालक और लौकी मुझे शूट नहीं करता. इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि आपको किस तरह की डाइट शूट करती है और किस तरह की नहीं. हम यही सोचते हैं कि सभी तरह की हरी सब्जियां फायदेमंद है लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं है. ऐसे में मुझे यही सलाह दी गई कि आप सही फूड पर अपना ध्यान फोकस करे न कि जिम में पसीना बहाने पर. वेट लॉस के लिए क्या खाएं इंफ्लामेशन का मतलब होता है कि ऐसा फूड जिससे कोशिकाओं में इंफ्लामेशन होता है. इंफ्लामेशन एक तरह से कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देता है जिससे कोशिकाओं की क्षमता कमजोर होने लगती है. इससे फ्री रेडिकल्स बनते है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होता है. यह कई बीमारियों का कारण बन जाता है. जैसे कि विद्या बालन ने कहा है कि वह इंफ्लामेशन बढ़ाने वाले फूड को डाइट से बाहर किया और एंटी-इंफ्लामेटरी फूड को शामिल किया. प्रोसेस्ड फूड, फास्ट फूड, जंक फूड, पैकेज्ड फूड, सोडा, कोल्ड ड्रिंक, मीठा पेय पदार्थ आदि इंफ्लामेशन बढ़ाने वाले फूड है. हार्वर्ड मेडिकल हेल्थ के मुताबिक ऐसा फूड जो इंफ्लामेशन से लड़े वह कैंसर, हार्ट डिजीज, डायबिटीज, अर्थराइटिस, डिप्रेशन, अल्जाइमर जैसी क्रोनिक बीमारियों से लड़ती है.टमाटर, ऑलिव ऑयल, हरी पत्तीदार सब्जियां, पालक, केल, कोलार्ड आदि, नट्स, बादाम, अखरोट, फैटी फिश जैसे सेलमन, मर्केट, टूना, सार्डिन आदि, ताजे फल जैसे स्ट्राबेरी, ब्लूबेरी, ऑरेंज आदि एंटी-इंफ्लामेटरी फूड है. वेट लॉस के लिए विद्या बालन ने इन्ही तरह के फूड का सेवन किया है. हालांकि पालक और लौकी जैसे फूड उन्हें शूट नहीं करता. इसे भी पढ़ें-सर्दी में शरीर को हीटिंग मशीन बना देंगे ये 5 चुनिंदा फूड, कड़ाके की ठंड आने से पहले शरीर को बना लें ढाल, हमेशा काम आएगा इसे भी पढ़ें-क्या होता है बर्थ कंट्रोल जेल, कैसे रोकता है प्रेग्नेंसी को, किस तरह करता है काम, जानें सब कुछ Tags: Health , Health tips , Vidya balan , Weight loss देसी घी के छोले-भठूरे अब तक नहीं किए हैं टेस्ट, तो ये जगह आपके लिए है परफेक्ट, कीमत मात्र इतनी काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना मां शक्ति का शाकंभरी श्रृंगार क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह? जानें मंदिर के पुरोहित से PHOTOS: OMG! कभी देखा है 400 टायर वाला बाहुबली ट्रक, जिसे चलाने में छूट जाते हैं 5-7 लोगों के पसीने Tips And Trick: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 पौधे, घर में रहेगी ताजगी और खुशबू, डेंगू-मलेरिया बीमारी भी भाग जाएगी दूर Beekeeping: एपिस मेलिफेरा मधुमक्खी का करें पालन, बहुत जल्द हो जाएंगे मालामाल; जानें तरीका Diwali Gifts 2024: दिवाली पर अपनों को दें स्‍पेशल तोहफे, अभी से तैयार कर लें ऐसी लिस्‍ट, उपहार देख सब कहेंगे 'वाह' गुलरिया चीनी मिल 4 नवंबर से होगी चालू, 18वां पेराई सत्र भी होगा शुरू; मोबाइल पर SMS से मिलेगी पर्ची और टोकन Famous Sweets For Diwali: यूपी में यहां से खरीदें मिठाई, शुद्ध देशी घी से होती है तैयार, सीएम योगी को भी पसंद है लाजवाब स्वाद None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.