NEWS

Bhopal Electricity Problem : भोपालवासी ध्यान दें! आज 35 इलाकों में 6 घंटे तक नही रहेगी बिजली, कर लें तैयारी

अनुराग पाण्डेय/भोपाल: भोपाल में आज शुक्रवार 20 दिसंबर को राजधानी के बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी. इसके चलते भोपाल में आज शुक्रवार को 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा. इन इलाकों में आज 2 घंटे से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए आज किन इलाकों में दिखेगा होने वाली बिजली कटौती का असर. इतने से इतने बजे तक बिजली गुल भोपाल में सबसे पहले आज शुक्रवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक साकेत नगर, अल्कापुरी, दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी और आस-पास के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.इसके साथ ही सुबह तड़के 6 से 7 बजे तक बाबा नगर, विकास कुंज, बसंत कुंज, रॉयल रीजेंसी और कुछ इलाकों में बिजली कटौती रहेगी.इसके बाद दोपहर 12 से 2 बजे तक शाहपुरा सेक्टर-A, लाला लाजपत राय कॉलोनी E-7 और कुछ इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी. इसके बाद सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे के लिए नर्मदापुरम रोड़, सागर रॉयल, नंदन पैलेस, चिनार फॉरच्यून और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.इसके बाद सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, सागर लैंडमार्क और कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लाउखेड़ी, मौसम केंद्र के इलाके में भी आज कटौती रहेगी.सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, गुरुकृपा टॉवर, जानकी रेसीडेंसी, आपूर्ति मॉल, महाबली नगर, साईंनाथ और कुछ इलाकों में बिजली कटौती का असर दिखेगा. सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक विनीत कुंज, सीआई हाइट्स, कोलार पुलिस थाना समेत कुछ इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी.इसके अलावा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रुद्राक्ष वेयरहाउस और पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल रहेगी. भोपाल में आज होने वाली इस बिजली कटौती को लेकर Local18 अपने सभी प्रिय रीडर्स को सलाह देता है कि वो अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और आज होने वाली बिजली कटौती के लिए तैयार रहें. अधिक खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए News 18. Tags: Bhopal latest news , Bhopal News Updates , Local18 , MP news Bhopal दिल्ली की ये हैं 5 सबसे महंगी मार्केट, लाखों के दाम में मिलते हैं सामान, भारत के सबसे महंगे ऑफिस के लिए है मशहूर Ujjain Mahakal Bhasam Aarti : भांग ड्रायफ्रूट, चन्दन और त्रिपुंड से सजे महाकालेश्वर, देखें आज का आलौकिक रूप कमाल की है ये तकनीक! अब 90% बछिया ही होगी पैदा, सिर्फ 10% होंगे बछड़े, मात्र 250 रुपए आएगा खर्चा विदेशों में है फिरोजाबाद के इन क्रिसमस ट्री की तगड़ी डिमांड, देखें कारीगरों का कमाल पहली पत्नी को नहीं भूल पाए नागा चैतन्य! शोभिता से शादी के बाद भी नहीं मिटाई सामंथा की 1 खास 'याद' 20 साल गुजारे जिसके साथ, वो निकली दूसरे की पत्नी, 1 दिन खुला राज, एक्टर के पैरों तले खिसकी जमीन नारियल तेल से भी सर्दी में नहीं टिकती नमी ? जानिए एक ऐसा तरीका जिससे स्किन बनेगी शहद जैसी मुलायम बिहार की बेटी ने खरीद लिया मुंबई का दूसरा सबसे महंगा अपार्टमेंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, जहानाबाद से है नाता जाल में रोटी से नहीं फंस रहे शैतान चूहे... इस्तेमाल करें ये 5 शातिर ट्रिक्स! आराम से ट्रैप हो जाएंगे मूषकराज None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.