नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का देशभर के थिएटर्स में भौकाल टाइट है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के साथ ही इस बार ‘पुष्पा2’ के जिस किरदार ने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वो बुग्गा रेड्डी है. उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के छक्के छुड़ा दिए. तो, चलिए बताते हैं कि बुग्गा रेड्डी कौन हैं? ‘पुष्पा’ के ब्लॉकबस्टर होने के 3 साल बाद आई सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने तहलका मचा दिया है. इस बार फिल्म में कई नई एंट्री हुई है जिसमें से एक बुग्गा रेड्डी हैं. फिल्म के ट्रेलर में जब आधा गंजा विलेन नजर आया तो दर्शकों के बीच गजब का सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर ये आधा गंजा सा विलेन कौन है, लेकिन जैसे ही फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई, तो सभी की जुबां पर बस बुग्गा रेड्डी का नाम चढ़ गया था. एक्शन में हीरो पर भी पड़े भारी ‘पुष्पा 2’ में खंडहर में काली मां की मूर्ति के सामने ‘पुष्पा राज’ यानी अल्लू अर्जुन का सामना बुग्गा रेड्डी से होता है. आधा गंजा, हाथों में चूड़ी, नाक में नोज पिन, गले में चप्पलों की माला और कानों में झुमके पहने बुग्गा रेड्डी अपने शानदार एक्शन से हीरो के कुछ ऐसे छक्के छुड़ाता है कि सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों के भी पसीने छूट जाते हैं. फिल्मों में ही नहीं समाज में भी हमेशा से एक धारणा रही है कि चूड़ी पहनने वाले हाथ नाजुक होते हैं जिनसे एक्शन की कोई उम्मीद भी नहीं करता है. बुग्गा रेड्डी के अपीयरेंस के साथ मेकर्स ने इस धारणा को बखूबी तोड़ा है. कौन हैं बुग्गा रेड्डी? अल्लू अर्जुन की फिल्म में बुग्गा रेड्डी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर का असल नाम तारक पोनप्पा है, वो साउथ के जाने-माने विलेन हैं. तारक पोनप्पा ने कई फिल्मों में खलनायकी कर दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है. वो हाल ही में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर ने सैफ अली खान के बेटे का रोल निभाया था. वह एक्टर यश की फिल्म केजीएफ में भी नजर आए थे. तारक पोनप्पा ने KGF: Chapter 1 और KGF 2 में अहम भूमिका निभाई थी और फिर उन्होंने तेलुगू फिल्मों में एंट्री मारी. नई-नई सगाई के बाद 'गोल्डन पीरियड' को बनाए यादगार, रांची के इस शानदार रेस्टोरेंट्स में करें डिनर का प्लान कहां है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल? उत्तर प्रदेश में है मौजूद, पर शायद ही आप जानते होंगे नाम भेलपूरी के साथ सूखी हरी चटनी और स्वाद का परफेक्ट मेल, सीख लें बनाने का तरीका ‘किसान का सेव’, सर्दियों में सुपरफूड से कम नहीं ये फल, स्वाद लाजवाब तो फायदे बेमिसाल बोकारो में नए साल पर घूमने के लिए ये 5 धार्मिक स्थल हैं बेहतरीन, परिवार और दोस्तों के साथ बनाएं प्लान OMG! पहाड़ों में उगने वाली ये सब्जी 35 हजार रुपये किलो, कैंसर और हार्ट की बीमारी को देती है मात शशि कपूर पर फिदा थीं एक्ट्रेस, राजेश खन्ना का साथ पाते ही बनीं सबसे महंगी हीरोइन, आज 2700 करोड़ की हैं मालकिन नींबू पानी में मिलाकर करें इस काले बीज का इस्तेमाल, पाचन तंत्र का बाप, बुढ़ापे को देता है मात Jggery Benefits: सर्दियों का सुपरफूड है गुड़ का एक टुकड़ा, वेट लॉस में सहायक, इम्यून सिस्टम को भी करता है मजबूत None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.