अमित सिंह परिहार. सिंगरौली. सिंगरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड कसदा पुलिया के पास दंपती के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों में लूटपाट की है. लूटपाट के दौरान महिला के पति की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीओपी चितंरगी, थाना प्रभारी गढ़वा, चौकी प्रभारी नांडिहवा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. मृतक की पत्नी, मृतक के परिजन और गांव के लोग मौजूद थे. घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. मृतक की पत्नी कि जानकारी संदेहास्पद प्रतीत होने के कारण पुलिस ने मृतक के परिजनो से पूछताछ की. उन्होंने दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने और मृतक की पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होना बताया. पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में उसकी इच्छा के बगैर बिन्दु उर्फ चेतमन से कर दी गई थी. माता-पिता के दबाव में आकर शादी तो कर ली लेकिन अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी. इसी बात को लेकर आए दिन पति से लड़ाई झगड़ा होता रहता था. मुंबई से ट्रेन में खुशी-खुशी बैठा युवक, पत्नी से फोन पर बोला- ‘जल्द मिलूंगा..’, फिर जो हुआ, सिहर गए परिजन मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू ने मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक, अपने पति को मायके लेने के लिए बोला. पति 14 दिसंबर को मायके छोड़ने गया था. उसी दिन हत्या का प्लान बनाया था लेकिन योजना सफल नही हो पाई. महिला ने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17 दिसंबर को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजन बनाई थी. पति के दोस्त के ”टच’ में आ गई पत्नी, रात में बुलाने लगी घर में, फिर जो हुआ, कांप गया पुलिस का कलेजा महिला ने मायके से ससुराल लौटते समय मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाई और टॉयलेट का बहाना बनाया. गाड़ी से उतरकर वह जंगल तरफ गई, तभी बाइक से उसका प्रेमी और उसके दोस्त पहुंचे. उन्होंने महिला के पति की हत्या दी. खुद को बंधक दिखाने के लिए महिला ने अपने हाथ-पैर बंधवा दिये और अपनी चांदी की पायल, मोबाइल प्रेमी को दे दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ा. महिला के प्रेमी अनुज ने पूछताछ के दौरान बताया कि योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर पहले ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था. मृतक की पत्नी अपने मोबाइल से लगातार लोकेशन मैसेज कर रही थी. लेडी कांस्टेबल ने बताया अपना दर्द, बोली- ‘थानेदार नाइट ड्यूटी लगाकार….’ अफसर रह गए सन्न एसपी मनीष खत्री ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट कर पति की हत्या कर लाश को पुल से नीचे फेंक दिया गया है. पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि प्रेम-प्रसंग का मामला है. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी ने योजना बनाकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है. पत्नी सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 आरोपी नाबालिग हैं. Tags: Illicit relationship murder , Mp news , MP News Today कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्पीकर की कुर्सी कब्जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.