पटना. बिहार बिजनेस कनेक्ट के दूसरे दिन टाटा, अडानी समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बिहार में बड़े निवेश का ऐलान किया है. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हजारों करोड़ के निवेश के लिए एमओयू (MOU) साइन किया गया है. बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बिहार एक तरह से मालामाल होता नजर आया. कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आज इंवेस्ट इन बिहार हैशटैग पूरे देश में नंबर 1 पर है. बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान 1 लाख 80 हजार करोड़ का MOU साइन किया गया है. वंदना प्रेयसी ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान 2900 करोड़ का टूरिज्म में प्रपोजल आया है. वहीं टाटा की तरफ स्किलिंग के लिए बड़ा प्रस्ताव आया है. वहीं टेक्सटाइल्स में 24 यूनिट आए जिसमें करीब 1300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. प्लास्टिक रबर का 5 यूनिट 665 करोड़ का इंवेस्टमेंट आया है. इसके अलावा हेल्थ में 35 प्रस्ताव आए हैं जिसमें 3360 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया है. वहीं अडानी ग्रुप ने 20000 करोड़ के नए निवेश का ऐलान किया है. हालांकि अडानी के साथ अभी MOU साइन नहीं हुआ है. लेकिन, अडानी ग्रुप के नए निवेश से बिहार में 60000 से अधिक नौकरियों के अवसर पर पैदा होंगे. ‘अगले एक साल में दिखने लगेगा प्रोसेस’ उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि आने वाले 1 साल में सारे निवेश पर प्रोग्रेस दिखाई पड़ेगा. अडानी ग्रुप के साथ MOU अभी नहीं हुआ है. लेकिन, उन्होंने घोषणा की है, जल्द ही उस पर काम शुरू होगा. वंदना प्रेयसी के अनुसार बिहार बिजनेस कनेक्ट में इस बार 1 लाख 80 हजार करोड़ का MOU साइन हुआ है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट हुआ है. इस बार 17 कंपनी 90 हजार करोड़ रुपए का MOU इसमें आया है. जानें किस क्षेत्र में कितना निवेश जनरल मैन्युफैक्चरिंग में 55 हजार करोड़ फूड प्रोसेसिंग 13 हजार 600 अर्बन सेक्टर में 5556 करोड़ IT सेक्टर में 4 हजार करोड़ लॉजिस्टिक में 2160 करोड़ टूरिज्म सेक्टर में 2900 करोड़ स्किल डेवलेपमेंट में टाटा की तरफ से 1200 करोड़ का MOU साइन किया गया है, जिसमें टाटा का 400 करोड़ का निवेश होगा है. टेक्सटाइल में 1295 करोड़ का MOU प्लास्टिक एंड रबर में 665 करोड़ का MOU हेल्थ सेक्टर में 3360 करार का MOU इन जिलों में होगा बड़ा निवेश वंदना प्रेयसी ने बताया कि अभी 1800 एकड़ जमीन है. जल्द ही गया में 1600 एकड़ जमीन ली जाएगी. हाजीपुर में 1100 एकड़ का प्रस्ताव है , भागलपुर में 800 एकड़ का प्रस्ताव है. पिछले इनवेस्टमेंट में 50580 करोड़ के निवेश प्रस्ताव 278 यूनिट के लिए आए थे जिसमें 244 यूनिट 38000 करोड़ के धरातल पर उतर गए है. Tags: Bihar news today , Investor Summit , Nitish kumar Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्पीकर की कुर्सी कब्जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.