NEWS

CLAT Result: देश में 34वीं रैंक... झारखंड की क्लैट टॉपर बनी संस्कृति, कहा- सिर्फ 2 चीजों की वजह से सफल

रांची. कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (CLAT 2025) रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. झारखंड की राजधानी रांची की संस्कृति पाठक ने ऑल ओवर इंडिया 34वीं रैंक हासिल की है. वहीं झारखंड में वह क्लैट टॉपर हैं. संस्कृति ने Local 18 को बताया कि निरंतरता और कठिन परिश्रम ये दो चीज रहीं, जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम तक पहुंच सकीं. संस्कृति ने बताया, उनकी सफलता में पापा-मम्मी का अहम योगदान है. दोनों ने मेरे पीछे बहुत मेहनत की है. पापा हर वह चीज लाकर देते थे, जिसकी मुझे जरूरत होती थी. ट्यूशन छोड़ने व स्कूल छोड़ने हर चीज का बारीकी से ध्यान रखते थे. वहीं, घर पर मम्मी ध्यान रखा करती थीं. खाने से लेकर सोने तक का. मैं सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करती थी. रिवीजन जरूरी संस्कृति बताती हैं कि हर दिन न्यूज पेपर पढ़ना और नोट्स बनाना बहुत जरूरी होता है. मैं द हिंदू न्यूज़ पेपर पढ़ा करती थी. इसके अलावा रिवीजन और प्रैक्टिस यह दो चीज बहुत जरूरी होती है. ऐसा नहीं कि आपने दो-चार किताबें पढ़ लें और आपको दो लाइन भी नहीं आती. बल्कि, आप थोड़ा ही पढ़ें पर वह चीज आपको याद होनी चाहिए, इसलिए रिवीजन बहुत जरूरी है. रोज पढ़ने का नियम बनाएं इसके अलावा कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है. मैं हर दिन 6 घंटे की पढ़ाई करती थी. हां! कभी-कभी पढ़ने का मन नहीं करता था तो रीडिंग या कुछ फिक्शन बुक्स पढ़ लिया करती थी. इससे मुझे थोड़ा रिलैक्स फील होता था. फिर भी कोशिश यही रहती थी कि हर दिन पढ़ूं. वहीं, कोचिंग विधिज्ञा का भी सपोर्ट रहा है. यहां के मेंटर शुभम सर ने भी सही मार्गदर्शन दिया. क्योंकि इस परीक्षा में सही गाइडेंस सबसे इंपोर्टेंट होता है. सुनीत ने भी मारी बाजी रांची के रहने वाले सुनीत ने भी ऑल ओवर इंडिया 53 और प्रभव ने 183रैंक लाकर सफलता के झंडे गाड़े. सुनीत ने लोकल 18 को बताया, बचपन से ही उनका लॉ करने का सपना था. किसी के प्रेशर में नहीं किया, बल्कि यह मेरा सपना था. इसलिए मेहनत करने में दिक्कत नहीं हुई. हर दिन 10 घंटे की पढ़ाई करता था. टारगेट सेट रहता था, नियम नहीं प्रभव सोनू ने बताया, मेरा कोई फिक्स टाइम टेबल नहीं था और न ही मैंने कभी घड़ी देखकर पढ़ाई की. बस अपना टारगेट फिक्स रहता था कि इतना करना है तो करना है. चाहे रात का 11:00 या 2:00 बजे. इसी तरीके से मैंने पढ़ाई की और कंसिस्टेंसी के साथ अपने रूटीन को फॉलो किया. कंसिस्टेंसी, हार्ड वर्क, डेडीकेशन, रिवीजन और प्रैक्टिस का कांबिनेशन हो तो सफलता निश्चित है. Tags: Education news , Local18 , Ranchi news , Success Story बशर अल असद के बेडरूम को बना द‍िया कब्रगाह...राष्‍ट्रपत‍ि भवन में घुसे विद्रोह‍ियों ने ये क्‍या कर डाला, देख‍िए तस्‍वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड मार्च 2025 में शनि गोचर, बदलेगा आपके जीवन का गणित, बन रहे धन लाभ से लेकर प्रमोशन के योग, जानें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.