NEWS

Ashram Market: दिल्ली के इस मशहूर मार्केट में अंडे वाली लाइट बनी आकर्षण का केंद्र, यहां 25 रुपए में मिल जाएगी फेरी लाइट

दिल्ली: साउथ दिल्ली की सब्जी मंडी आश्रम मार्केट में दिवाली का बाजार सजा है. जहां दिवाली के अवसर पर यह बाजार लगता है. इस मार्केट में अंडे के आकार का दिखने वाला लाइट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे हर कोई खरीदना पसंद कर रहा है. अगर आप भी दिवाली की शॉपिंग चांदनी चौक की भीड़भाड़ मार्केट से बचना चाहते हैं, तो आज हम साउथ दिल्ली वालों को एक ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे. जहां आपको डेकोरेशन आइटम से लेकर गिफ्ट आइटम तक काफी किफायती दामों में मिल जाएंगे. 25 रुपए में मिल जाएगी फेरी लाइट दक्षिण दिल्ली स्थित आश्रम मार्केट बहुत ही मशहूर है, लेकिन दिवाली के समय यहां पर स्पेशल रेहड़ी-पटरी की मार्केट लगती है. जहां दिवाली से जुड़ी सभी आइटम मिलती है. वहीं, इस मार्केट के एक दुकानदार के पास अंडे वाली लाइट मिल रही है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दुकानदार रवि कोहली लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताते हैं कि आपको कम प्राइस में यहां सभी लाइट और डेकोरेशन आइटम मिल जाएगा, जैसे कि 25 रुपए से फेरी लाइट और 50 रुपए में चुन्नी लाइट और अंडे की आकार में दिखने वाला लाइट 250 रुपए में मिल जाएगा. दिवाली की शॉपिंग के लिए है बेस्ट मार्केट इसके अलावा यहां आपको घरों को सजाने के लिए फूल और लडिया 20 रुपए से मिलने शुरू हो जाएंगे. साथ ही यहां आपको गिफ्ट भी 200 रुपए में और रंगोली कलर 50 रुपए में मिल जाएंगे. इसीलिए अगर आप साउथ दिल्ली में रहते हैं, तो इस मार्केट को शॉपिंग करने के लिए एक्सप्लोर कर सकते हैं. बता दें कि यह स्पेशल मार्केट केवल दिवाली के समय ही लगता है. जानें टाइम और लोकेशन दक्षिण दिल्ली की यह दिवाली मार्केट 11:00 से लेकर रात 12:00 तक खुली रहती है. वहीं, उसकी लोकेशन की बात करें, तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन आश्रम है. Tags: Delhi news , Diwali , Local18 हड्डियों के दर्द का काल है ये 12 इंच का पत्ता! सीने में दर्द हो या सूखी खांसी, खाज-खुजली, त्वचा रोग में भी कारगर न महंगा...न मिलावट! मथुरा में मुंबई के वड़ा पाव की धूम, थोड़ी देर में 125 प्लेट की बिक्री, कीमत इतनी अक्टूबर-नवंबर महीनें में करें गेहूं की खेती, बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान तेल ही नहीं, इसका नमक भी होता है चमत्कारी, भयंकर से भयंकर शुगर हो जाएगी खत्म, अस्पताल के खर्च से भी हो जाएंगे मुक्त दिवाली से पहले घर में लगा दें ये 5 पौधे....प्रदूषण हो जाएगा छूमंतर! लुक भी होगा बेहतर चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? ये 5 रामबाण उपाय आएंगे काम! आज ही करें ट्राई Sikar Tourist Place: सीकर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन स्थानों की जरूर करें सैर, इतिहास की अनूठी धरोहर नया-नवेला एक्टर 1 रोल ने बनाया सुपरस्टार, फिर भी कहलाया फ्लॉप, मुश्किल वक्त में सलमान ने भरे थे अस्पताल के बिल 31 तारीख को दीवाली की रात करें यें अचूक उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी खाली तिजोरी, घर में आएगी खुशहाली None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.