NEWS

Jehanabad Stadium : नए साल से पहले जहानाबाद के खिलाड़ियों को एक साथ मिलेगी कई स्टेडियम की सौगात

जहानाबाद : बिहार के 5671 ग्राम पंचायत में 6656 खेल मैदान का उद्घाटन किया गया, जिसमें जहानाबाद के चिन्हित 75 खेल मैदान के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया. जहानाबाद जिले में कुल 88 पंचायत में से 75 पंचायत में खेल मैदान को चिन्हित किया गया था. भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं. प्रथम प्रकार में बड़े खेल मैदान 04 एकड़ तक है, जिसमें 30 स्थलों को चयनित किया गया था. घोसी प्रखंड में 05 स्थल, हुलासगंज प्रखंड में 06 स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में 04 स्थल, काको प्रखंड में 02 स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 04 स्थल, मोदनगंज प्रखंड में 05 स्थल एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में 03 स्थल खेल मैदान बनाया गया है. दूसरे प्रकार में मध्यम खेल मैदान 01 से 01.5 एकड़ तक है, जिसमें 39 स्थलों को चयनित किया गया था. घोसी प्रखंड में 02 स्थल, हुलासगंज प्रखंड में 04 स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में 08 स्थल, काको प्रखंड में 03 स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 12 स्थल, मोदनगंज प्रखंड में 03 स्थल एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में 07 स्थल खेल मैदान बनाया गया है. तीसरे प्रकार में छोटे खेल मैदान 01 एकड़ तक है, जिसमें 06 स्थलों को चयनित किया गया था. हुलासगंज प्रखंड में 01 स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में 02 स्थल, काको प्रखंड में 01 स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 02 स्थल खेल मैदान बनाया गया है. इन स्टेडियम में इस खेल की सुविधाएं बड़े खेल मैदान में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, लंबी कूद ,कबड्डी, खो खो आदि की खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी. दूसरे प्रकार के खेल मैदान में क्रिकेट ,फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार विकसित किए जाएंगे. तीसरे प्रकार के खेल मैदान में बास्केटबाल, वालीबाल ,रनिंग ट्रैक ,और बैडमिंटन को शामिल किया गया है. खेल के प्रति बढ़ेगी जागरूकता जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं. खेल मैदान के विकास के फल स्वरुप जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और प्रोत्साहन भी मिलेगा. Tags: Bihar News , Jehanabad news , Local18 ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए ऐसा नकल तो 12th Fail में भी नहीं हुआ! बिहार के इस कॉलेज में खुलेआम चीटिंग, मोबाइल से देखकर लिख रहे छात्र None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.