NEWS

Bhopal Gold Rate : सोने-चांदी के बाजार में भारी सुस्ती! लगातार दूसरे दिन गिरे भाव, जानें आज का रेट

अनुराग पाण्डेय/भोपाल: देशभर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों और ब्याज दरों में कटौती अनुमान से कम गति से होने के कारण इसका असर सीधे तौर पर सोने और चांदी के दाम में नरमी आने के साथ दिखने लगा है. इसकी फायदा मध्य प्रदेश के खरीदारों को भी मिलने वाला है. देशभर में लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी सोना सस्ते भाव पर मिलने लगा है. सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है पर आज गोल्ड मार्केट में गिरावट का ही ट्रेंड दिखा रहा है और गोल्ड डिफेंसिव मोड में बना हुआ है. खरमास होने से शादियां बंद, नरम पड़ा सोना सोने चांदी को लेकर गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में काफी हलचल नजर आई है. भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के दाम में 800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोना 78 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा. इसके साथ ही 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना भी 800 रुपए सस्ता हुआ है और ताजा कारोबारी दरों के मुताबिक 77 हजार 900 रुपए पर बिक रहा है. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 77,000 रुपए के नीचे तक फिसल गया है. चांदी की सफेदी में भी गिरावट देशभर में खरमास के चलते शादी का सीजन ठप्प पड़ गया है, जिसका असर आज चांदी के दामों में भी दिख रहा है. इसी के कारण गुरुवार को चांदी 2 हजार रुपए टूटकर 90 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं और इसमें भी खासी गिरावट देखी जा रही है. लगातार मजबूत होते डॉलर का असर इसके रेट में कई दिनों से उतार-चढ़ाव के रूप में देखा जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के चढ़ते-गिरते भाव का असर पड़ रहा है. 22 और 24 कैरेट सोने की चमक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने के दाम में गिरावट आई है, जिसके बाद भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 70 हजार 750 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. वहीं, इंदौर में भी इसकी कीमत भोपाल के बराबर ही दिखी है. देशभर में आज 24 कैरेट सोने के दामों में भी कमी आई है. बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां सबसे प्योर 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गिरी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोना 78 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा है. इसी के साथ इंदौर में 24 कैरेट के दाम 78 हजार के करीब ही हैं. एक्सपर्ट की माने तो आने वाले नए साल के बाद सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिल सकती है और दाम में भी काफी गिरावट आएगी. हालमार्क ही है असली सोने की पहचान आपको सलाह देता है कि, अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. Tags: Bhopal news , Gold Rate , Gold rate News , Gold Rate Today , Local18 , Today gold rate दिल्ली की ये हैं 5 सबसे महंगी मार्केट, लाखों के दाम में मिलते हैं सामान, भारत के सबसे महंगे ऑफिस के लिए है मशहूर Ujjain Mahakal Bhasam Aarti : भांग ड्रायफ्रूट, चन्दन और त्रिपुंड से सजे महाकालेश्वर, देखें आज का आलौकिक रूप कमाल की है ये तकनीक! अब 90% बछिया ही होगी पैदा, सिर्फ 10% होंगे बछड़े, मात्र 250 रुपए आएगा खर्चा विदेशों में है फिरोजाबाद के इन क्रिसमस ट्री की तगड़ी डिमांड, देखें कारीगरों का कमाल पहली पत्नी को नहीं भूल पाए नागा चैतन्य! शोभिता से शादी के बाद भी नहीं मिटाई सामंथा की 1 खास 'याद' 20 साल गुजारे जिसके साथ, वो निकली दूसरे की पत्नी, 1 दिन खुला राज, एक्टर के पैरों तले खिसकी जमीन नारियल तेल से भी सर्दी में नहीं टिकती नमी ? जानिए एक ऐसा तरीका जिससे स्किन बनेगी शहद जैसी मुलायम बिहार की बेटी ने खरीद लिया मुंबई का दूसरा सबसे महंगा अपार्टमेंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, जहानाबाद से है नाता जाल में रोटी से नहीं फंस रहे शैतान चूहे... इस्तेमाल करें ये 5 शातिर ट्रिक्स! आराम से ट्रैप हो जाएंगे मूषकराज None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.