Ravichandran Ashwin On His Father Statement: रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मुकाबले के खत्म होने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अश्विन अपने रिटायरमेंट के फैसले के बाद 19 दिसंबर की सुबह ब्रिस्बेन से सीधे चेन्नई पहुंच गए जहां एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक फैंस ने उनका स्वागत किया वहीं इस दौरान वह काफी भावुक भी दिखाई दिए। वहीं अश्विन के पिता का अपने बेटे के संन्यास लेने के फैसले पर आए बयान ने जरूर सभी को चौंका दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे को लगातार अपमानित महसूस कराया जा रहा था। अब उनके इस बयान को लेकर अश्विन ने भी रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने उनके पिता को अकेले छोड़ देने और इस बयान को भूल जाने का सभी से अनुरोध किया है। अश्विन ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पिता के बयान पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि मेरे पिता को मीडिया से बातचीत का अनुभव नहीं है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि आप लोग मेरे पिता के इस बयान को फॉलो करेंगे। आप सभी से अनुरोध है कि उन्हें माफ कर दें और अकेला छोड़ दें। बता दें किए अश्विन के पिता का एक बयान जो सीएनएन न्यूज 18 में छपा था उसमें उन्होंने कहा था कि हमारा परिवार पिछले कुछ समय से अश्विन से इस फैसले की उम्मीद कर रहा था क्योंकि उन्हें लगातार अपमान का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि हम सभी को इस बारे में नहीं पता था कि वह इस तरह से आएगा। मैं इस बात का विरोध नहीं करना चाहता लेकिन जिस तरीके से उसने रिटायरमेंट लिया मैं उससे थोड़ा नाराज जरूर हूं। आखिर कोई कब तक चीजों को सह सकता है इसीलिए मेरे बेटे ने भी इस तरह अचानक फैसला लिया औ इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला उनके बेटे का है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अब तक खेले गए तीन टेस्ट मुकाबलों में से अश्विन को सिर्फ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिला था। इस सीरीज का पहला मैच जो पर्थ के स्टेडियम में खेला गया था उसमें वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 का हिस्सा थे तो वहीं गाबा टेस्ट मैच में अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिला था। वहीं अश्विन ने फैंस को अपने रिटायरमेंट फैसले के साथ ये जरूर साफ कर दिया की वह आईपीएल में खेलते हुए जरूर दिखाई देंगे, जिसमें वह साल 2025 में होने वाले सीजन में एकबार फिर चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलेंगे। ये भी पढ़ें स्मृति मंधाना का अद्भुत कारनामा, लगातार 7 गेंदों पर जड़ी बाउंड्री, महाकीर्तिमान हुआ ध्वस्त टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हो गई एंट्री, ये कैसी टीम चुनी गई? Latest Cricket News None
Popular Tags:
Share This Post:
WTC: पाकिस्तान से उलटफेर का इंतजार... नंबर-1 बन जाएगा भारत, प्वाइंट्स टेबल में चल रहा गजब 'खेला'
December 20, 2024जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.