TRENDING-NEWS

बेटी की उम्र की लड़की के साथ अंकल ने कर दी ये गंदी हरकत, VIRAL VIDEO देख भड़के यूजर्स, कहा – इसे जल्दी जेल भेजो

Man Molests Girl In Public Place: महिलाओं का सम्मान करें, उनके साथ सम्मान से पेश आएं, ये बचपन से सिखाया जाता है। लेकिन, कुछ लोग ये बात मानने को तैयार नहीं दिखते हैं। कुछ लोग सारी बातें भूलकर अपनी सीमाएं लांघते हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्हें किसी की परवाह नहीं होती है. ऐसे लोग बेशर्मों की तरह पब्लिक प्लेस पर भी अश्लील हरकतें करने से नहीं हिचकिचाते। एक ऐसी ही घटना एक मॉल में हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आधी उम्र का शख्स एक युवती के साथ छेड़छाड़ करता दिख रहा है। आइए जानें आखिर हुआ क्या था… यह भी पढ़ें : स्टेज पर ऐसा डांस करने लगा दूल्हा, शर्म से लाल हो गया दुल्हनियां का चेहरा, यूजर्स बोले – हमारे घर ऐसी हरकतों पर तो… सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई लोग नाराज हो गए हैं। इस वायरल वीडियो में एक शख्स मॉल में एक युवती से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। हड़बड़ी में ये शख्स लड़की के पीछे जाता और उसे बैड टच करता है। उसने ये अश्लील हरकत दिनदहाड़े सबके सामने की। एक जवान लड़की के साथ ऐसी हरकत करके उन्हें खुलेआम घूमते हुए देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : जीजा जी संग बिंदास डांस कर रही थी साली, देखकर दीदी सिकोड़ने लगी नाक, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट मनचले शख्स की करतूत का यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @odia_expore_reels से शेयर किया गया है और इसे अब तक 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस बीच, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना असल में कहां की है। स्वतंत्र रूप से इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। A post shared by Odia Reels❤️ (@odia_explore_reels) सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “उसकी ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई और बिना मार खाए वो मॉल से बाहर कैसे निकल गया”, जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “तुम उसके पिता की उम्र के हो… और ऐसी हरकत कर रहे हो”। एक अन्य यूजर ने कमेंट करके कहा, ” इसे जल्दी जेल में डालें, यह बहुत परेशान करने वाला वीडियो है.., मुझे उम्मीद है कि लड़की पुलिस में रिपोर्ट करेगी।” None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.