TRENDING-NEWS

‘उसे पता था वह हमेशा के लिए जा रही है…’, तोते ने महिला को ऐसे दी विदाई, मिट्ठू और राधिका की दोस्ती देख भावुक हो गए लोग

Pune Parrot Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे से एक महिला और एक तोते की अनोखी दोस्ती वायरल हो रही है, दोनों के बीच बॉन्ड को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। महिला पुणे से शिफ्ट होने वाली थी तोता उसे आखिरी दिन विदाई देने उसकी बालकनी में आया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पुणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोता एक महिला का अनोखे अंदाज में अलविदा कह रहा है। वीडियो देखा जा सकता है कि महिला उस तोते के कितनी अटैच हैं। वह इमोशनल तरीके से महिला को विदाई दे रहा है। बदलते समय के साथ लोग पालतू जानवरों के साथ-साथ पक्षियों से भी भावनात्मक जुड़ाव रखने लगे हैं। लोग कुत्ता, बिल्ली, पक्षी, मछली, तोता आदि को अपने घर लाते हैं और और परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ व्यवहार करते हैं। आपने पहले भी ऐसे कई वीडियो देखें होंगे लेकिन पुणे की इस महिला और उसकी बालकनी में आने वाले तोते यानी ‘मिट्ठू’ की अनोखी दोस्ती सोशल मीडिया पर छा गई है। उनकी दोस्ती के इस खूबसूरत वीडियो को देख कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए। दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर @birdwatching_with_radika राधिका एक बर्ड वॉचर हैं। राधिका पुणे से दूसरी जगह शिफ्ट होने वाली हैं। इसलिए वे शिफ्टिंग के काम में बिजी हैं लेकिन उनका तोता दोस्त ‘मिट्ठू’ उनकी बालकनी की रेलिंग पर आकर बैठ जाता है। वह कहती हैं कि ‘मिट्ठू’ काफी समय बाद मिलने आए हो। वह रेलिंग पर बैठकर उसे खाना खिला रही थीं तभी तोता राधिका के हाथ के ऊपर से चलकर उनके सिर पर बैठ जाता है। मानो वह वहां राधिका को अलविदा कहने आया हो। इस वायरल वीडियो को राधिका के घर पर मौजूद शख्स ने शूट किया है। इस वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में ‘अभी ना जाओ छोड़ कर’ गाना बज रहा है। राधिका ने कैप्शन में लिखा है “अलविदा दोस्त… जब हम शिफ्टिंग में बिजी थे तो मिट्ठू हमसे मिलने आया। मुझे लगता है कि वह आखिरी बार मुझे अलविदा कहना चाहता था। इतने दिनों बाद वह अचानक बालकनी में दिखाई दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां से निकलने से पहले मैं उससे मिल पाउंगी लेकिन, उसका इस तरह आना, मैं भावुक हूं… मानो वह मुझे अलविदा कहने आया हो। उसके जाने के बाद मैं बैठ कर सोचने लगी कि क्या उसे पता था, मैं यहां से जा रही हूं”। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम @birdwatching_with_radika नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर कई लोग भावुक हो गए हैं। एक यूजर ने कहा, ”अब कुछ दूसरे शहरों के पक्षियों को भी राधिका की जरूरत है। उन्होंने यहां अपनी भूमिका पूरी की है”। एक अन्य यूजर का कहना है, “यह आपके लिए बहुत मुश्किल है। मिट्ठू आपको याद करेगा।” इस वीडियो प आपकी क्या राय है? स्टेज पर ऐसा डांस करने लगा दूल्हा, शर्म से लाल हो गया दुल्हनिया का चेहरा, यूजर्स बोले – हमारे घर ऐसी हरकतों पर तो… A post shared by Radhika | Bird Whisperer (@birdwatching_with_radhika) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.