TRENDING-NEWS

Video: बिना हेलमेट बाइक चला रहे शख्स को पुलिस ने रोका, बीवी ने बचा लिया, अधिकारियों ने कही मजेदार बात, वायरल हो गईं भाभी

Viral Video: बिना हेलमेट के बाइक चलाना कितना खतरनाक है यह हम सभी को पता है फिर भी कई लोग लापरवाही बरतते हैं और अपनी परवाह किए बिना बाइक लेकर निकल पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों का चालान काटते हुए दिखती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें पति-पत्नी बाइक पर कहीं जा रहे हैं, हालांकि शख्स ने हेलमेट नहीं पहना है। इस वायरल वीडियो की जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि इस वीडियो को @introvert_hu_ji नामक यूजर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाभी जी ने बचा लिया वरना आज ये काम से गए होते। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहा है। पत्नी काफी खूबसूरत हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मस्कुराहट हैं। हालांकि इनकी राइड में तब रुकावट आ जाती है जब पुलिस वाले शख्स को रोक लेते हैं, क्योंकि वह बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहा था। पति को मुसीबत में देख पत्नी भी परेशान हो जाती है मगर वह बड़े ही प्यार से इस सिचुएशन को हैंडल करती है। वह चुपचाप सुन रही है कि पुलिस वाले उसके पति को क्या सलाह दे रहे हैं और क्या समझा रहे हैं। पति बेचारा कह रहा है कि सर, अगली बार से ऐसा नहीं होगा। पत्नी को यह सुनकर मन ही मन हंसी आ जाती है, वह मुस्कुरा रही होती है…इधर पति परेशान है कि उसका किसी भी तरह से चालान न कटें। इतने में पुलिस अधिकारी पत्नी से कहते हैं कि दूसरी शादी करनी है क्या? अब तक 50 लोग बिना हेलमेट वाले अपनी जान गवां चुके हैं, वह इशारे में जवाब देती है नहीं। इसके बाद सभी पुलिस वाले मजेदार अंदाज में शख्स को समझाते हैं, इस तरह बाइक वाला शख्स बच जाता है। इस वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किया है, एक यूजर ने लिखा है, महत्वपूर्ण बात को हास्यपूर्वक समझाने का तरीका बहुत पसंद आया। दूसरे ने लिखा है ये बहुत ही शानदार वीडियो है। एक ने लिखा है कि कल्पना कीजिए कि अगर यह दो लोग होते तो शख्स को अच्छे से भून दिया होता। एक अन्य ने लिखा है, इसकी बीवी ने इसे बचा लिया। एक अन्य शख्स ने लिखा है कि चलो भाभी जी वायरल हो गईं। हेलमेट पहना करें और अपनी जान बचाएं। एक दूसरे शख्स ने लिखा है कि वाइफ ने बचा लिया आज तो, थैंक यू तो बनता है। लोगों का कहना है कि बहुत की शानदार वीडियो है, लाजवाब… खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? भारत के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसका पालन न करने पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया जाता है, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। कानून में यह भी प्रावधान है कि पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। जब मुंबई की जान कहे जानी वाली लोकल ट्रेन में अचानक निर्वस्त्र अवस्था में चढ़ गया शख्स, पढ़िए फिर क्या हुआ? Bro got saved, all thanks to his beautiful wife ?? pic.twitter.com/BAtOf4fimv None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.