वो अपने साथ उसकी रूह ले गया… प्यार, मोहब्बत, ईश्क या प्रेम। सबके लिए इसकी अलग परिभाषा है। सामने वाले खुशी, किसी के लिए हंसकर सारी तकलीफें सह लेना या फिर आखिरी दम तक उसका साथ देना। प्रेम को सब अपने तरीके से बयां करते हैं। कोई प्यार जाहिर करता है तो कोई मन ही मन चुपचाप निभा जाता है। कहते हैं कि प्रेम में दर्द की फिक्र नहीं करनी चाहिए क्योंकि दर्द तो इसे विरासत में मिली है। कहा तो यह भी जाता है कि सच्चा प्रेम अक्सर विरह देता है। यह हर बंधन से परे है, उम्र, रंग, रूप, अमीर-गरीब कुछ मायने नहीं रखता। जरूरी यह भी नहीं कि आप जिसे पा न सको उसे प्यार करने से खुद को रोक लो। प्रेम की बात इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जोड़े की कहानी वायरल है। यह कहानी किसी रोमांटिक कहानी से कम नहीं है, इसका अंत आपको भी रूला सकता है। यह कहानी असली है, इसके किरदार असली हैं और इसका दर्द भी। हम बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम पर फेमस नेपाली इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना सुवेदी की। दोनों का 6 साल की रिश्ता था, 4 सालों पहले उनकी लव मैरिज हुई थी। सब सही चल रहा था, उनके सपने पूरे हो रहे थे। दोनों साथ में इंस्टा पर रील बनाते थे। दोनों फेमस कपल, सबकुछ परफेक्ट हालांकि प्रेम सच्चा था तो तकलीफें भी कहां कम थीं। बिबेक पंगेनी अब इस दुनिया में नहीं है, ब्रेन कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया। उनकी कैंसर से पहले और बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उन्हें देखकर किसी की भी आंखें नम हो सकती है, मन भारी हो सकती है। कैंसर होने के बाद और बिबेक पंगेनी के जाने तक उनकी पत्नी ने उनका साथ नहीं छोड़ा, वे अपने का ख्याल बच्चे की तरह रख रहीं थीं। उनकी सेवा में एक जोगन की तरह जी रही थीं। दोनों की ये दर्द की कहानी जानकर आपका भी मन भारी हो जाएगा। दरअसल, बिबेक यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के PhD छात्र थे। 2022 में पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। इस बीमारी से वे खूब लड़े, इस लड़ाई में उनकी पत्नी हर पल उनके साथ थीं। बिबेक और सृजना को जब कैंसर के बारे में पता चला तो उनकी दुनिया बदल गईं मगर दोनों ने हिम्मत नहीं हारी। दोनों ने इंस्टा पर इलाज के शुरुआत से लेकर आखिरी तक के संघर्ष को शेयर किया है। ये वीडियो देख लोग बिबेक के ठीक होने की प्रार्थना करते थे। सृजना अपने पति के लिए सबकुछ भूल गईं। वे अपने पति के हिम्मत देती रहतीं। सृजना ने अपने इंस्टा पर बताया कि लगभग 10 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। वे स्कूल में सृजना के सीनियर थे। दोनों की लव स्टोरी 6 साल पहले शुरू हुई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद वे अमेरिका चले गए और अपनी लाइफ की नई शुरुआत की। एक दिन बिबेक से सिर में तेज दर्द हुआ, इसके बाद उन्हें चलने में परेशानी होने लगी। चेकअप के लिए जब वे जा रहे थे तो बिबेक ने कहा था कि मुझे कुछ नहीं होगा। हालांकि एमआरआई के बाद पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का ब्रेन कैंसर था। उनके पास सिर्फ 6 महीने का टाइम था। इसके बाद दोनों की जिंदगी बदल गईं, सृजना हर पल पति की सेवा में लग गईं, वे उनके साथ साये की तरह रहतीं। उन्होंने पति की कीमोथेरेपी के समय अपने भी बाल काट लिए ताकि उन्हें सामान्य महसूस हो। उन्हें पता था कि पति के पास सिर्फ 6 महीने का समय है उन्होंने आखिरी दम तक पति को प्रेम दिया, ख्याल रखा और पूरी कोशिश की कि वे बच जाएं मगर होनी को कौन टाल सकता है… सृजना ने बिबेक का हर पल साथ दिया मगर उन्हें बचा नहीं पाईं। हालांकि दुनिया के लिए भले ही बिबेक नहीं रहे मगर सृजना के मन में वे हमेशा रहेंगे। सोचिए सृजना की दिनचर्या पूरी तरह से बिबेक थे… उनके जाने के बाद भी वे उनमें ही रहेंगी…क्योंकि उनकी रूह तो उनके साथ ही चली गई… कुछ प्रेम कहानियां अधूरी होकर भी पूरी होती हैं। Year Ender: ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ी महिला ने कटवाए 3 टिकट, ईमानदारी देख टीटीई भी हंस दिए, मासूमियत ने जीता लोगों का दिल A post shared by People of India (@officialpeopleofindia) None
Popular Tags:
Share This Post:
तलाक के जमाने में सृजना जैसी पत्नी, पति को हुआ कैंसर तो बच्चे की तरह पाला, बिबेक और सृजना की लव स्टोरी दिल को कचोट रही है
December 20, 2024यही देखना बचा था! एक महिला के दो पति, दो भाइयों से शादी, दो मंगलसूत्र…; Viral Video में कहा- हम साथ खाते, साथ सोते और…
December 20, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 16, 2024
-
- December 16, 2024
-
- December 16, 2024
Featured News
Latest From This Week
बच्चे की फोन की लत छुड़ाने के लिए मां-पिता ने अपनाया ये ट्रिक, Viral Video देख यूजर्स बोले – आज ही हम भी करेंगे ट्राई
TRENDING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
‘भतीजा DRM है मेरा…’, बिना टिकट ट्रेन पर चढ़ गया शख्स, TTE ने किया सवाल तो दिखाने लगा तेवर, VIDEO VIRAL
TRENDING-NEWS
- by Sarkai Info
- December 15, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.