TRENDING-NEWS

Top 10 Viral Memes of Year 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चीन टपाक डम-डम’, ये हैं साल 2024 के सबसे वायरल मीम्स, आपने देखा है या नहीं?

Viral Memes of Year 2024: सोशल मीडिया के दौर में कब क्या वायरल हो जाए कहना मुश्किल है। कभी कुछ ट्रेंड कर रहा होता है तो कभी कुछ। ट्रेंड के हिसाब से ही सोशल मीडिया यूजर्स भी रील या शॉर्ट्स बनाते हैं। अब साल 2024 खत्म होने को है। 16 दिनों बाद नया साल आ जाएगा। ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि साल 2024 में कौने से मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहे। शायद ही कोई ऐसा सोशल मीडिया यूजर होगा जिसने साल 2024 में ‘आए हाय ओए होय बदो बदी बदो बदी’ सॉन्ग नहीं सुना हो। ये गाना पूरे साल रील्स, फेसबुक स्टोरी व यूट्यूब रील्स पर ट्रेंड करता रहा। कई लोगों ने तो इस ट्यून को यूज करके रील तक बना डाली। Me vibing on bado badi that this is gonna be my top song on spotify wrapped. pic.twitter.com/lDvbLezl8R इंस्टाग्राम पर एक क्यूट लड़की के मेकअप का रील खूब वायरल हुआ। लड़की के मेकअप का रील को लोगों ने ट्रिम करके कई अलग-अलग जगहों और स्थितियों में रिलेट करके लगाया। यहां तक कि मशहूर गायिका सुनिधी चौहान ने भी लड़की को कॉपी करते हुए वीडियो बनाया। A post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5) नर्सरी राइम ‘अहा टमाटर बड़े मजेदार’ भी इस साल खूब वायरल रहा। लोगों ने इस ट्यून पर जमकर रील्स बनाए। कई रील्स तो खूब वायरल भी हुए। स्कूल में टीचर्स ने इस ट्यून पर रील बनाया, जिसके वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। A post shared by DOCTOR NITIN SSHAKYA( ڈاکٹر نتن شاکیا ) (@drnitinshakya_sdm) एक वीडियो जो इस साल सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुआ और जिस पर ढेर सारे रील्स बनाए गए वो है अरे नहीं जगह है, बहुत जगह है। असलियत में ये वीडियो बस में सीट के लिए हुई लड़ाई का वीडियो था जिसे लोगों ने अपने हिसाब से अलग अलग मौके पर सेट करके मजेदार कंटेंट तैयार किया। ये कंटेंट खूब वायरल हुए। A post shared by Finding Popular Memes (@finding.popular.memes) एक मछली पानी में गई छपाक, दो मछली पानी में गई , छपाक… छपाक…। ये रील इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हुआ। कई लोगों ने इस ऑडियो को यूज करके वीडियो बनाए। आपने भी ये वीडियो इंस्टा स्क्रॉल करते वक्त जरूर देखा होगा। A post shared by Maan Tomar (@maan_na.maan) चीन टपाक डम डम भी 2024 के टॉप 10 रील्स में शुमार रहा है। की लोगों ने तो इसके मतलब तक पर प्रकाश डालते हुए वीडियो बनाया। मूल रूप से ये छोटा भीम शो में दिखाए गए इस कैरेक्टर की क्लिप को उठाकर लोगों ने अपने हिसाब से एडजस्ट कर जमकर मीम्स बनाए थे। A post shared by Anishka Kumari (@designbyanishka) इस साल इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सी बच्ची का भी वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में वो अपनी मां की तरह सिंदूर लगवाने की जिद कर रही थी। इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था। खासकर उन लोगों ने जिनकी बेटियां हैं। कोई लोगो ने वीडियो को ये कहते हुए शेयर किया कि बेटी की मां होना इतना भी आसान नहीं है। A post shared by Neha Waraich Grover Nwg (@neha_waraich_grover_nwg) एक शख्स द्वारा कीबोर्ड के सामने फोन रखकर ‘गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल’ गाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ये सॉन्ग काफी चर्चा में रहा। इस गाने पर बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के भी बंदे का सुरताल इतना सही और सटीक बैठा था कि ये सॉन्ग सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते थे। A post shared by Aman ? (Mr Shoutout) (@aman100oktenkyou) कैमरा ऑन करके भागने वाली महिला का भी रील इस साल खूब वायरल रहा। इस रील पर लोगों ने खूब मौज लिया। रील में महिला कैमरा ऑन करती है और फिर भाग जाती है। A post shared by it's khushi (@khushivideos1m) राजा की शादी का वीडियो वायरल एक अनंत अंबानी और दूसरी राजा इन दोनों की शादी के फोटो और वीडियो जिसने नहीं देखे उसे सोशल मीडिया यूजर्स कहलाने का अधिकार नहीं है। साल 2024 में राजा व्लॉग्स के नाम से इंस्टाग्राम चलाने वाले शख्स की शादी का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि लोगों ने तौबा कर लिया। वे घबराने लगे कि कहीं इंस्टा स्क्रॉल करते वक्त उसका वीडियो ना दिख जाए। A post shared by Rajababu Kumar (@raja_vlogs1123) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.