TRENDING-NEWS

देवेंद्र फडणवीस को बच्चे ने सुनाई हनुमान चालीसा, लौटकर झुकने को कहा; कान में कही ऐसी बात, ठहाका लगा हंस पड़े CM, देखें Viral Video

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। इस वीडियो में एक बच्चा फडणवीस से मिलने उनके ऑफिस आया है। वह सीएम के सामने हाथ जोड़कर हनुमान चालीसा सुना रहा है। बच्चे के साथ फडणवीस भी हनुमान चालीसा गाने लगते हैं। इसके बाद बच्चा सीएम को उपहार के रूप में उन्हें शॉल गिफ्ट करता है और फिर प्रसाद खिलाता है। वीडियो में दिख रहा है कि हनुमान चालीसा सुनाते हुए बच्चा एक जगह कुछ भूल जाता है इसके बाद सीएम उसे बीच में रोककर सही बताते हैं फिर दोनों साथ में हनुमान चालीसा गाते हैं। इसके बाद बच्चा उन्हें हाथ से बना हुआ एक कार्ड देता है, उस पर वह उनके लिए मैसेज लिखा है। जिसे वे प्यार से पढ़ते हैं और मुस्कुरा देते हैं। बच्चा अपने साथ प्रसाद लेकर आया हुआ रहता है, फडणवीस उसे अपने हाथ से लड्डू खिलाते हैं बच्चे को थैंक यू बोलते हैं। इसके बाद बच्चा वहां से चला जाता है। हालांकि थोड़ी देर बाद वह लौटकर आता है और सीएम फडणवीस को झुकने का इशारा करता है, वे झुक जाते हैं इसके बाद बच्चा उनकी कान में कुछ कहता है जिसे सुनने के बाद वे ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। वहां आस-पास मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं। बच्चा सीएम ऑफिस अपने परिजन के साथ आया रहता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Indore Beggars News: ‘‘मैं सभी इंदौरवासियों से अपील करता हूं कि वे लोगों को भीख देकर पाप में भागीदार न बनें।’’ उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने भीख मंगवाने वाले अलग-अलग गिरोहों का खुलासा किया है। A post shared by Devendra Fadnavis (@devendra_fadnavis) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.