विक्रांत मैसी इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। पहली तो उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', जिसे हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की। विक्रांत मैसी के चर्चा में होने की दूसरी वजह है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया है। विक्रांत मैसी ने हाल ही में फैंस को ये खबर देकर चौंका दिया कि 2025 के बाद वह फिल्में छोड़ रहे हैं। इस ऐलान के कुछ घंटों बाद, विक्रांत संसद परिसर में बालयोगी सभागार में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। यहां विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और फिल्म के अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा- 'व्यक्तिगत रूप से, देश के प्रधानमंत्री के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखना मेरे लिए करियर का हाई पॉइंट है।' इसी बीच विक्रांत मैसी से उनके एक्टिंग से रिटायरमेंट के ऐलान पर भी सवाल किया गया, जिस पर अभिनेता बचते दिखाई दिए। जैसे ही विक्रांत से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, बिना कुछ कहे उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट की अपनी को-एक्टर राशि खन्ना को आगे कर दिया और खुद वहां से चलते बने। विक्रांत की रिटायरमेंट पोस्ट के बाद फैंस तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। किसी का कहना है कि ये अभिनेता का पीआर स्टंट है तो कुछ अभिनेता से एक्टिंग ना छोड़ने की बात कह रहे हैं। '12वीं फेल' एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही सम ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।' Latest Bollywood News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
'एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया बने दूल्हा, उदयपुर में GF संग रचाया ब्याह, सीधे दिखाया दुल्हनिया का चेहरा
ENTERTAINMENT
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.