दिल्ली: आज कल लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों को दखना पसंद करते हैं. वहीं, साउथ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-2 रिलीज होने वाली है. इसको लेकर फैंस बहुत दिन से इंतजार में थे. जहां अब कुछ दिनों में उनका इंतजार खत्म हो जाएगा. वहीं, फिल्म रिलीज होने से ठीक कुछ दिन पहले से ही हॉल की सभी टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है, तो चलिए दिल्ली की जनता से जानते हैं कि पुष्पा-2 की रिलीज को लेकर लोग कितने उत्साहित हैं. बता दें कि लोकल 18 की टीम दिल्ली के दिल कहे जाने वाली कनॉट प्लेस में पहुंची थी. जहां पुष्पा-2 के फैन शिवम दुबे ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने जब से पुष्पा-1 की फिल्म देखी. तभी से वह पार्ट-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसका उनका इंतजार खत्म हुआ और उन्होंने एडवांस में ही अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए टिकट बुक्स कर ली है. जहां वह पहला शो रिलीज होते ही फिल्म देखने जाएंगे. पुष्पा-2 का गाना नहीं लगा अच्छा वहीं, मौजूद दूसरे फैन मोनू ने बताया कि वह भी मूवी देखने के लिए काफी एक्साइड हैं. इसके साथ ही उसने बताया की पुष्पा-1 का आइटम सॉन्ग उन्हें बेहद पसंद आया था. वहीं, उसको पार्ट-2 का गाना उतना खास नहीं लगा, लेकिन वह फिर भी एक्शन सीन देखना के लिए उत्साहित हैं. फिल्म का बेसब्री से कर रही हैं इंतजार वहीं, तीसरी फैन पूजा ने बताया कि पुष्पा की फर्स्ट पार्ट वो ऐसे ही देखने चली गई थी, जो कि उन्हें बहुत ज्यादा अच्छी लगी. इसीलिए वह पार्ट-2 का बेसब्री से इतजार कर रही हैं. उनको इस मूवी को लेकर बहुत सारी उम्मीदें हैं. इसमें एक्शन सीन से लेकर स्टोरी में बहुत कुछ देखने को मिलेगा. साल की हो सकती है सबसे बड़ी फिल्म आपको बता दें कि पुष्पा-2 को इस साल की सबसे बड़ी रिलीज फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. जहां फिल्म की एडवांस बुकिंग बंपर तरीके से चल रही है. देश और विदेशों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल की टिकटें धड़ल्ले से बिक रही हैं. Tags: Allu Arjun , Bollywood film , Delhi news , Entertainment , Local18 , South Movies बीमारियां अनेक...सुपरफूड एक, इस फल से बाल, आंख, पेट के रोग होंगे फुर्र, दवाईयों का भी पूरा बचेगा खर्चा Winter Fitness Tips: सर्दियों में इन 5 तरीकों से अपनी बॉडी को रखें फिट और हेल्दी, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर संसद पर मंडराता हेलीकॉप्टर, रोड पर मिलिट्री, राष्ट्रपति घर में कैद... दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ से बदले हालात Mahakal Photos: मन्नत पूरी होने पर हापुड़ के भक्त ने बाबा को दी इतनी सारी चमचमाती भेंट, कीमत उड़ा देगी होश! ठंड में यह बिजनेस खोलेगा किस्मत का ताला, सरकारी मदद से ऐसे करें शुरू क्या गुस्से ने आपकी सेहत को खतरे में डाल दिया है? जानें दिल, दिमाग और रिश्तों पर इसके भयानक प्रभाव! Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड की 40वीं बरसी... पीड़ितों को अभी भी न्याय की आस! जानें क्या हैं मांगें राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में पुरस्कृत हुई चम्पारण की दो बेटियां, मखाने और शहद से तैयार किया शुगर फ्री लड्डू किसानों के काम की खबर! गेहूं की बुवाई के लिए खरीद लें ये मशीन, सरकार भी देगी अनुदान None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.