NEWS

Pushpa 2 की रिलीज से पहले झटका, अल्लू अर्जुन के फैंस के टूटे दिल, रात के शो पर लगा ग्रहण

नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2: द रूल’ के फैंस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले फैंस के लिए एक मायूस करने वाली खबर है. फिल्म तय समय पर वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म आप 3डी वर्जन में एंजॉय करेंगे, तो इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा. यानी फिलहाल फिल्म 2डी में रिलीज होगी. कल यानी 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ 3डी में रिलीज नहीं हो रही है. सिर्फ इसका 2डी वर्जन रिलीज होगा. वही 5 दिसंबर को. इसके अलावा मेकर्स ने कहा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन के शोज 4 दिसंबर की रात नहीं चलने वाले हैं. यानी जो लोग हिंदी वर्जन में फिल्म का मिड नाइट शो एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे थे, अब उनके सारे प्लान पर पानी फिर गया है. क्यों नहीं एक हफ्ते बाद आएगा पुष्पा 2 का 3डी वर्जन? बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि पुष्पा 2 का 3डी वर्जन अभी तक तैयार नहीं है रिपोर्ट में बताया गया है कि 3डी संस्करण अभी तैयार नहीं है. इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने इस हफ्ते 3डी में फिल्म की रिलीज को रोकने का फैसला किया. इसलिए 5 दिसंबर को, फिल्म केवल देश और दुनिया भर में विभिन्न भाषाओं में 2डी वर्जन में दिखाई जाएगी. निर्माताओं ने अब पुष्पा 2 का 3डी वर्जन अगले शुक्रवार यानी 13 दिसंबर में रिलीज करने का फैसला किया है. खबर है कि तब तक 3डी प्रिंट तैयार हो जायेंगे. लोगों ने पहले करा ली थी 3डी बुकिंग बॉलीवुड हंगामा ने एक मल्टीप्लेक्स के मैनेजर के हवाले से कहा, ‘हम ‘पुष्पा 2: द रूल’ के कुछ शो 3डी में चलाने के लिए पूरी तरह तैयार थे. लेकिन आज हमें 3डी रिलीज में देरी के बारे में बताया गया. अब, हम उन शो को 2डी में चलाएंगे.’ मैनेजर ने आगे कहा कि 3डी की फीस के कारण भी इस वर्जन में देरी हो रही है. दर्शकों ने इसके लेकर बुकिंग पहले करा ली थी और अब उन्हें वो फीस वापस करनी होगी. टिकट प्राइस तय अल्लू अर्जुन की फिल्म गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, लेकिन आंध्र प्रदेश में इसके स्पेशल प्रीव्यू शोज बुधवार, 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे. इन प्रीमियर शोज के लिए सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स दोनों में फिल्म के टिकट का दाम 944 रुपये (जीएसटी समेत) तय किया गया है. तेलंगाना में अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर शोज (बुधवार) के लिए टिकट प्राइस 1200 रुपये और रिलीज के बाद वाले दिनों में सिंगल स्क्रीन्स के लिए 354 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 531 रुपये करने की इजाजत मिली है. ‘पुष्पा 2’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. Tags: Allu Arjun , Rashmika Mandana Sweet Potato benefits: आलू जैसा दिखने वाला ये फल है कमाल, वजन कम करने के लिए फायदेमंद, हड्डियों को बनाता है मजबूत Ujjain Bhasm Aarti: चन्दन, सूखे मेवे और रजत आभूषण से गणेश स्वरूप मे सजे उज्जैन के राजा, देखें तस्वीरें आप भी हैं मीठे खाने के शौकीन, तो ट्राई करें चाशनी में डूबा रबड़ीदार शाही टुकड़ा, जानें ये स्वादिष्ट रेसिपी सनी देओल संग बहक गए थे डिंपल कपाड़िया के कदम, इस एक्ट्रेस ने लगाई थी मुहर, खुलासे से मचा था बवाल पथरीली जमीन पर यह खेती कर किसान की बदली किस्मत, तगड़ा कमा रहा मुनाफा, जानिए तरीका Two Wheeler Sales: नवंबर 2024 में बजाज, टीवीएस और होंडा की बिक्री बढ़ी, हीरो मोटोकाॅर्प ने दर्ज की गिरावट PHOTO: किसानों ने खेत में बनाया अनोखा फार्महाउस, यहां गर्मी में ठंडी और सर्दी में रहती है गर्मी चेतावनी! ट्रैक्टर चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो कट सकता है 1 लाख तक का चालान मटन के बाद पेश है हांडी चावल, रेसिपी भी सबसे अनोखी, खुशबू आते ही मचल जाएगा मन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.