NEWS

24 घंटे के अंदर मिल गए लापता सुनील पाल, कॉमेडियन की पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

नई दिल्ली. कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटे से गायब थे. उनका फोन भी बंद आ रहा था जिसके बाद उनकी पत्नी ने सैंटाक्रूज पुलिस स्टेशन में उनके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. सुनील पाल शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने पत्नी से 3 दिसंबर को मुंबई लौटने की बात कही थी. लेकिन जब वो मुंबई नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद आ रहा था तो पत्नी ने कॉमेडियन के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, अब पुलिस ने उनका पता दूंढ़ लिया है और कॉमेडियन 4 दिसंबर यानी आज मुंबई लौटेंगे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने ई टाइम्स को बताया कि सुनील पाल मुंबई के बाहर मुसीबत में थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है और वो मुंबई लौटने वाले हैं. सैंटाक्रूज पुलिस ने भी कॉमेडियन के सही सलामत होने की पुष्टि की. क्या था मामला? सुनील पाल शो के लिए मुंबई से बाहर गये थे और उन्होंने पत्नी से कहा था कि वो 3 को लौटने वाले हैं, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ और कॉमेडियन का फोन भी बंद आया तो उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुनील पाल को ढूंढ़ निकाला. मुंबई लौटने के बाद कॉमेडियन सुनील पाल और उनकी पत्नी सरिता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. फिल्मों में भी किया था काम सुनील पाल की बात करें तो वो कई कॉमेडी शोज से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं. सुनील पाल साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के विनर रहे थे. इस शो के विजेता बनने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वो कई फिल्मों में भी छोटे-मोटे किरदार निभा चुके हैं. सुनील पाल ने जॉनी लीवर, कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव जैसे कई दिग्गजों के साथ काम किया है. Tags: Entertainment news. गुलाबी सर्दी के साथ लोगों की जुबान पर छाया शकरकंद का स्वाद, जानें इसके नुकसान और फायदे हरी सब्जियों की रानी है ब्रोकली, डाइट में शामिल करने से हमेशा रहेंगे फिट, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान यूपी में फेमस है घाटी, रोजाना 500 पीस की चुटकियों में बिक्री, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे कचौरी-समोसा 23 की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां, दोगुने उम्र के 3 हीरो संग किया रोमांस, सुपरस्टार संग दी 200 करोड़ी FLOP बीमारियां अनेक...सुपरफूड एक, इस फल से बाल, आंख, पेट के रोग होंगे फुर्र, दवाईयों का भी पूरा बचेगा खर्चा Winter Fitness Tips: सर्दियों में इन 5 तरीकों से अपनी बॉडी को रखें फिट और हेल्दी, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर संसद पर मंडराता हेलीकॉप्टर, रोड पर मिलिट्री, राष्ट्रपति घर में कैद... दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ से बदले हालात Mahakal Photos: मन्नत पूरी होने पर हापुड़ के भक्त ने बाबा को दी इतनी सारी चमचमाती भेंट, कीमत उड़ा देगी होश! ठंड में यह बिजनेस खोलेगा किस्मत का ताला, सरकारी मदद से ऐसे करें शुरू None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.