नई दिल्ली. आपको 2000 के दशक में आया गाना ‘खल्लास’ तो याद ही होगा. इस गाने ने एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को बेशुमार लोकप्रियता दिलाई थी. ऑडियंस उन्हें ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से ही जानने लगी थी. ईशा कोप्पिकर को कई फिल्मों से पॉपुलैरिटी तो मिली, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ ख़ास सफल नहीं हो पाईं. ईशा फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डॉन’ में भी दिखी थीं. इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी तुलना प्रियंका चोपड़ा से की और कहा कि वो ‘डॉन’ में देसी गर्ल से बेहतर एक्शन कर सकती थीं. ईशा कोप्पिकर ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें फरहान अख्तर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘दिल चाहता है’ भी ऑफर हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने सोनाली कुलकर्णी के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई तब तक वो दूसरी फिल्म साइन कर चुकी थीं. ‘डॉन’ में प्रियंका के रोल से की अपनी तुलना फरहान अख्तर संग दोबारा काम करने का मौका उन्हें ‘डॉन’ में मिला था. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म में ईशा कोप्पिकर भी अहम भूमिका में नजर आई थीं. हालांकि एक्ट्रेस का मानना है कि उनका रोल प्रियंका की तुलना में काफी छोटा और कमजोर था. एक्ट्रेस कहती हैं कि प्रियंका का रोल मजबूत था, लेकिन वो देसी गर्ल से बेहतर एक्शन कर सकती थीं. ईशा 25 साल से सीख रही हैं टाइक्वांडो ईशा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि प्रियंका का रोल मुझसे काफी ज्यादा पावरफुल था. मैं उस रोल के लिए कुछ भी कर सकती थी. मैं टाइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हूं. मैं पिछले 25 साल से टाइक्वांडो सीख रही हूं. मैं बेमिसाल एक्शन करती हूं और एक्शन के मामले में मैं किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हूं, फिर चाहे वो मेरी उम्र की आधी भी क्यों ना हो’. शबाना आजमी और जावेद अख्तर की वजह से मिली डॉन फिल्म ‘डॉन’ में कास्ट किए जाने के बारे में बात करते हुए ईशा कहती हैं कि ये रोल उन्हें शबाना आजमी और जावेद अख्तर की वजह से मिला था. दोनो दिग्गज एक्टर्स ने ईशा को फिल्म डी में देखा था और उन्हें उनका अभिनय इतना पसंद आया था कि उन्हें डॉन में कास्ट कर लिया गया. Tags: Entertainment news. , Priyanka Chopra Pea Crop: मटर की बुवाई से पहले बीज का उपचार बेहद जरूरी, इस दवा का करें इस्तेमाल सावधान! आज ही जान लें झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें, नहीं तो बिगड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति पहाड़ों में इन औषधीय पौधों की जा सकेगी खेती, किसानों के परिवार को मिलेगा रोजगार Sweet Potato benefits: आलू जैसा दिखने वाला ये फल है कमाल, वजन कम करने के लिए फायदेमंद, हड्डियों को बनाता है मजबूत Ujjain Bhasm Aarti: चन्दन, सूखे मेवे और रजत आभूषण से गणेश स्वरूप मे सजे उज्जैन के राजा, देखें तस्वीरें आप भी हैं मीठे खाने के शौकीन, तो ट्राई करें चाशनी में डूबा रबड़ीदार शाही टुकड़ा, जानें ये स्वादिष्ट रेसिपी सनी देओल संग बहक गए थे डिंपल कपाड़िया के कदम, इस एक्ट्रेस ने लगाई थी मुहर, खुलासे से मचा था बवाल पथरीली जमीन पर यह खेती कर किसान की बदली किस्मत, तगड़ा कमा रहा मुनाफा, जानिए तरीका Two Wheeler Sales: नवंबर 2024 में बजाज, टीवीएस और होंडा की बिक्री बढ़ी, हीरो मोटोकाॅर्प ने दर्ज की गिरावट None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.