NEWS

प्यार, तलाक और दूसरी शादी, नागा चैतन्य ने Ex-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु के साथ बस ये 1 फोटो नहीं की है डिलीट

नई दिल्ली. साउथ इंडस्ट्री के हार्टथ्रोब नागा चैतन्य आज एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी बार शादी के बंंधन में बंधने वाले हैं. शोभिता और नागा 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आज वो सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. शोभिता धुलिपाला से मिलने से पहले नागा चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु संग शादीशुदा थे और कपल ने साल 2021 में ही तलाक लिया था. 2017 में शादी के बंधन में बंधा ये कपल 4 साल बाद ही अलग हो गया था. सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने एक्स-वाइफ के साथ सारी फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए थे. शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेने से पहले भी नागा चैतन्य ने सामंथा के साथ कुछ फोटोज डिलीट कर इस बात का संकेत दिया था कि अब वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यहां देखें पोस्टर A post shared by Chay Akkineni (@chayakkineni) फिल्म का पोस्टर नहीं किया डिलीट एक्टर आज भले ही अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं, लेकिन सामंथा के साथ उन्होंने आज भी सोशल मीडिया से एक फोटो डिलीट नहीं की है और इस फोटो ने अब सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान खींचा है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर मौजूद ये फोटो कोई पर्सनल फोटो नहीं बल्कि एक फिल्म का पोस्टर है. सामंथा संग फिल्म में किया था काम नागा चैतन्य और सामंथा ने फिल्म ‘मजिली’ में साथ काम किया था. इस फिल्म का पोस्टर आज भी एक्टर के इंस्टाग्राम पर मौजूद है जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, कई सामंथा संग उनके तलाक पर दुख जता रहे हैं कि अब कपल साथ नहीं है. Tags: Naga Chaitanya , Samantha akkineni Mini Goa in Delhi: अब दिल्ली में लें मिनी गोवा का आनंद, वीकेंड होगा रोमांटिक सर्दियों के लिए सस्ते में खरीदें शॉल, एक से बढ़कर एक मिलेगी वैरायटी, कीमत सिर्फ 300 रुपए Mud House: ये घर सर्दियों में गर्म और गर्मियों में रहते हैं ठंडे, देखें इन 5 फोटो में संस्कृति और परंपरा का प्रतीक गुलाबी सर्दी के साथ लोगों की जुबान पर छाया शकरकंद का स्वाद, जानें इसके नुकसान और फायदे हरी सब्जियों की रानी है ब्रोकली, डाइट में शामिल करने से हमेशा रहेंगे फिट, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान यूपी में फेमस है घाटी, रोजाना 500 पीस की चुटकियों में बिक्री, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे कचौरी-समोसा 23 की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां, दोगुने उम्र के 3 हीरो संग किया रोमांस, सुपरस्टार संग दी 200 करोड़ी FLOP बीमारियां अनेक...सुपरफूड एक, इस फल से बाल, आंख, पेट के रोग होंगे फुर्र, दवाईयों का भी पूरा बचेगा खर्चा Winter Fitness Tips: सर्दियों में इन 5 तरीकों से अपनी बॉडी को रखें फिट और हेल्दी, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.