नई दिल्ली. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने प्यार को आज एक नए रिश्ते में बांधने जा रहे हैं. आज यानी 4 दिसंबर को कपल आइनकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और खास मेहमानों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लेने वाले हैं. पिछले दिनों नागा और शोभिता की प्री-वेडिंग रस्में की तस्वीरें सामने आई थीं और अब फैंस उनकी शादी की तस्वीरों को देखने के लिए बेकरार हैं. ये शादी इंटीमेट होने वाली हैं, लेकिन कुछ खास मेहमान दोनों परिवारों को ज्वाइन करने वाले हैं. वो खास मेहमान कौन हैं. इसकी एक लिस्ट सामने आ गई है. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों परिवारों ने तैयारियों को पूरा कर दोनों के इस दिन को खास बनाने के फैसला किया है. इस मौके पर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ खास मेहमान भी पहुंचने वाले हैं. तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं से होगी शादी नागा और शोभिता पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसकी रस्में 8 घंटे से भी ज्यादा चलेंगी. शादी तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी. क्या पहनने वाले हैं कपल कपल की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. दिलचस्प बात ये है कि ये स्टूडियो नागा चैतन्य के दादा और दिवंगत अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है. नागा चैतन्य शादी वाले दिन अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्टूडियो में सात फेरे लेंगे और उनका पांचा (एक तरह की घोती) पहनेंगे. वहीं, शोभिता आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी हुई सफेद खादी की साड़ी पहनकर अपने खास दिन को यादगार बनाने वाली हैं. शोभिता-नागा की शादी में कौन-कौन है मेहमान? शोभिता और नागा की शादी इंटीमेट वेडिंग है. शादी कुछ लोगों को बीच होने वाली है. लेकिन इस शादी में कुछ खास मेहमान शामिल होंगे. कपल ने चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार के साथ एनटीआर को इस शादी का न्योता दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बड़े नाम इस शादी की शोभा बढ़ा सकते हैं. Tags: Naga Chaitanya Mud House: ये घर सर्दियों में गर्म और गर्मियों में रहते हैं ठंडे, देखें इन 5 फोटो में संस्कृति और परंपरा का प्रतीक गुलाबी सर्दी के साथ लोगों की जुबान पर छाया शकरकंद का स्वाद, जानें इसके नुकसान और फायदे हरी सब्जियों की रानी है ब्रोकली, डाइट में शामिल करने से हमेशा रहेंगे फिट, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान यूपी में फेमस है घाटी, रोजाना 500 पीस की चुटकियों में बिक्री, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे कचौरी-समोसा 23 की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां, दोगुने उम्र के 3 हीरो संग किया रोमांस, सुपरस्टार संग दी 200 करोड़ी FLOP बीमारियां अनेक...सुपरफूड एक, इस फल से बाल, आंख, पेट के रोग होंगे फुर्र, दवाईयों का भी पूरा बचेगा खर्चा Winter Fitness Tips: सर्दियों में इन 5 तरीकों से अपनी बॉडी को रखें फिट और हेल्दी, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर संसद पर मंडराता हेलीकॉप्टर, रोड पर मिलिट्री, राष्ट्रपति घर में कैद... दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ से बदले हालात Mahakal Photos: मन्नत पूरी होने पर हापुड़ के भक्त ने बाबा को दी इतनी सारी चमचमाती भेंट, कीमत उड़ा देगी होश! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.