ENTERTAINMENT

TV Adda: ‘क्या इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग जरूरी है’, प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के रिश्ते में आई दरार! सरेआम पत्नी को बताया ‘झूठा’

टीवी सेलेब्स प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कपल पेरेंट्स बना है। इसके बाद ही दोनों के बीच सोशल वॉर शुरू हुई। प्रिंस ने दावा किया कि उन्हें पत्नी की ड्यू डेट नहीं पता थी और उन्हें इसे लेकर अंधेरे में रखा गया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रिंस नरुला ने एक व्लॉग बनाया। इसमें उन्होंने वाइफ और उनके घरवालों के प्रति नाराजगी जताई। फिर, इस पर युविका ने भी सफाई दी थी, लेकिन अपने पर्सनल मामले को पब्लिकली उछालने से मना कर दिया। मगर प्रिंस शांत नहीं बैठे। वो लगातार इंस्टाग्राम पर पत्नी को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अब हाल की पोस्ट में उन्होंने युविका को झूठा बता दिया और व्लॉग में कहा कि वो दिखावा नहीं करते हैं। दरअसल, वाइफ से नाराजगी के बीच ‘रोडीज’ फेम एक्टर प्रिंस नरुला ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने बिना युविका का नाम लिए एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग व्लॉग में झूठ बोलकर सच्चे बन जाते हैं और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं। इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग जरूरी है। सैड।’ वहीं, युविका चौधरी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आसान से हार मत मानो। हमेशा याद रखो कि आपका रक्षक कौन है।’ प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के बीच तनातनी का मामला तब बढ़ा जब उन्होंने डिलीवरी के बाद मायके में रहने का फैसला किया। युविका ने करीब 45 दिनों तक मायके में रहने का फैसला किया। अब इस बात के लिए प्रिंस नरुला ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। इसके उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। क्योंकि डिलीवरी के वक्त भी वो वाइफ के साथ नहीं थी और फिर बाद में भी उनके साथ नहीं रहे। इस मामले को लेकर फिर प्रिंस ने एक व्लॉग पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि युविका ने उन्हें बच्चे की डिलीवरी के बारे में नहीं बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इसमें ये भी बताया कि युविका से उनसे इस बारे में बात हुई थी कि जब उनका बेबी हो जाएगा तो वो हॉस्पिटल से उनके घर आ जाएंगे और साथ रहेंगे। A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) प्रिंस नरुला ने अपने व्लॉग में आगे कहा था कि युविका की डिलीवरी के बारे में किसी और से पता चला था। उन्होंने इसमें कहा था कि जब उनका बेबी होना था तो उन्हें पता ही नहीं था। इसकी जानकारी उन्हें अचानक से किसी और से मिली। प्रिंस ने ये भी दावा किया था कि उनके लिए ये सरप्राइज रखा गया था लेकिन, उनको सरप्राइज समझ नहीं आया कि ये कैसा सरप्राइज है। डिलीवरी की जानकारी मिलने के बाद वो पुणे में शूटिंग छोड़कर आनन-फानन में आए। मुंबई आकर एक्टर ने पेरेंट्स को कॉल किया तो वो भी गुस्सा कर रहे थे। इसके साथ ही युविका ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें एडमिट होने के लिए 2 दिन पहले ही बताया था। एक्ट्रेस ने भी दावा किया था कि डिलीवरी से पहले उनकी प्रिंस से बात हुई थी। आपने प्रिंस नरुला से जुड़ी ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप युविका चौधरी की सफाई की खबर भी पढ़ सकते हैं। एक्ट्रेस ने प्रिंस के दावों पर अपना पक्ष भी रखा था और पूरी कहानी के बारे में बताया था। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.