INDIA

'हम एक साथ मिलकर प्रसारण उद्योग को स्थिरता प्रदान करेंगे', IBDF की वार्षिक बैठक में बोले रजत शर्मा

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एवं डिजिटल फाउंडेशन (IBDF) द्वारा दिल्ली में 25वीं वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने की। बता दें कि के. माधवन द्वारा आईबीडीएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बतौर उपाध्यक्ष रजत शर्मा ने इस बैठक का नेतृत्व किया। एजीएम की बैठक में आईबीडीएफ बोर्ड में कुछ अहम नियुक्तियां भी की गई हैं। वार्षिक आम बैठक के दौरान आईबीएफ बोर्ड में निम्नलिखित नियुक्तियों की घोषणा की गई: 1- गौरव द्विवेदी (प्रसार भारती) 2- जयंत एम. मैथ्यू (एमएमटीवी) 3- अरुण पुरी (टीवी टूडे) 1- रजत शर्मा (इंडिया टीवी) 2- आई. वेंकट (इनाडू टीवी) 3- केविन वाज (जियोस्टार) 4-आर. महेश कुमार (सन नेटवर्क) 5- गौरव बनर्जी (कल्वर मैक्स) 6- नचिकेत पंतवैद्या (बांग्ला एंटरटेनमेंट) 7- पुनीत गोयनका (जी मीडिया) 8- आशीष सेहगल (जी एंटरटेनमेंट) आईबीडीएफ के बोर्ड की सालान बैठक को संबोधित करते हुए रजत शर्मा ने आईबीडीएफ की 25 साल की यात्रा को याद किया और भारतीय प्रसारण के परिदृश्य को आकार देने में फाउंडेशन की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'यह मील का पत्थर प्रसारण उद्योग को बदलने में हमारे सदस्यों के योगदान को दिखाता है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, आईबीडीएफ एक नियामक ढांचे की वकालत करना जारी रखेगा जो नवाचार को बढ़ावा देता है। एक साथ मिलकर हम इस उद्योग को स्थिरता प्रदान करेंगे और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएंगे।' रजत शर्मा ने इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष के. माधवन के प्रति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया, जो निर्णायक समय में संगठन को आगे ले जाने में सहायक रहा है। बता दें कि वार्षिक आम बैठक के बाद, आईबीडीएफ निदेशक मंडल की बैठक बुलाई गई, जिसके दौरान निम्नलिखित सदस्यों को बोर्ड में शामिल किया गया: 1- सुमंतो बोस (जियोस्टार) 2- जॉन ब्रिटास (कैराली टीवी) 1- अध्यक्ष: केविन वाज 2- उपाध्यक्ष: रजत शर्मा, गौरव बनर्जी और आर. महेश कुमार 3- कोषाध्यक्ष: आई. वेंकट इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष केविन वाज ने कहा, 'मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र के लिए ऐसे परिवर्तनकारी समय में यह जिम्मेदारी लेना सम्मान की बात है। भारत में कंटेंट की चाहत बेजोड़ है, जो इसे बेहतरीन बाजार बनाती है, जहां मीडिया के सभी रूप लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी मिल रही है, जो कि वैश्विक स्तर पर भारत की सॉफ्ट पावर को और आगे बढ़ा रही है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ने के लिए तकनीक को अपना रहे हैं, यह जरूरी है कि हम कंटेंट निर्माण को लोकतांत्रिक बनाएं ताकि यह जनसांख्यिकी या भौगोलिक रूप से सीमित न हो।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग का गुणक प्रभाव खेल जैसे क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जिससे बड़े पैमाने पर विकास के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह स्थिर हो सके, हमें ऐसे बिजनेस मॉडल पर विचार करने की आवश्यकता है जो सामूहिक सहयोग पर आधारित हो और जो पूरे इकोसिस्टम में सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन को बढ़ावा दे। Latest India News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.