NEWS

अब लखनऊ को मिलेगी टक्कर! यूपी के इस शहर में बनेगा शानदार रिवरफ्रंट, पर्यटकों की होगी भीड़

मऊ: अब लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट जैसा शानदार नजारा मऊ में भी दिखेगा. सरकार ने मऊ में तमसा रिवर फ्रंट के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रोजेक्ट पर 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. अमृत 2.0 योजना के तहत निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें नगर पालिका और सीएनडीएस की टीम पूरी लगन से जुटी हुई है. बता दें कि गोमती रिवर फ्रंट बेहद लोकप्रिय है. इससे पहले साल 2012 में अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट का भी निर्माण किया गया था, जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी. यह रिवर फ्रंट लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसे पूर्वांचल का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाने की योजना है. नगर विकास मंत्री एके शर्मा स्वयं इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार और चेयरमैन अरशद जमाल भी नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. प्रोजेक्ट की खास बातें ये रिवर फ्रंट महादेव मंदिर के पास स्थित होगा. इस प्रोजेक्ट पर 6.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति नगर विकास विभाग से मिल चुकी है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रिवर फ्रंट के बन जाने से यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षक सुविधाएं मिलेंगी. तेजी से हो रहा निर्माण कार्य लोकल 18 से बातचीत में चेयरमैन अरशद जमाल ने बताया कि यह परियोजना जल्द ही पूरी की जाएगी. रिवर फ्रंट बनने से स्थानीय लोगों को लखनऊ जैसे पर्यटन स्थल की सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी. यह प्रोजेक्ट मऊ को न केवल एक नई पहचान देगा, बल्कि यहां के लोगों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मनोरंजन का केंद्र भी होगा. Tags: Best tourist spot , Local18 , Mau news सावधान! घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा, भयानक संकट से घिर सकते हैं आप, परिवार भी हो जाएगा तहस-नहस किसानों के लिए हीरा से कम नहीं है ये फसल, 120 दिन में हो जाती है तैयार, बुवाई के लिए 20-25°C तापमान परफेक्ट सिर्फ 10 मिनट में आंखों के सामने तैयार हो जाता है सर्दियों के लिए स्वेटर, डिजाइन देख और बनवाने लगेंगे आप Ujjain Mahakal Bhasm Aarti : रजत चंद्र, त्रिशूल और मुकुट से सजे उज्जैन के राजा, देखें अद्भुत तस्वीरें सर्दियों में सफेद कोहरे की चादर ओढ़ लेती निमाड़ की ये खूबसूरत घाटी, नजारे देख भूल जाएंगे कश्मीर वादियां नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति दिला सकता है ये पेड़, हिलते दातों को कर देगा जाम, इन बीमारियों में भी कारगर ना दाने होंगे काले...न पत्ते होंगे खराब, गेहूं बुवाई से पहले जरूर कर लें ये काम, कीट-पतंगे भी रहेंगे दूर सर्दी में आदिवासी पीते हैं चावल की चाय, एक चुस्की से नस-नस में दौड़ेगी फुर्ती! बनाना बेहद आसान बोधगया में 19वां अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक सूत्रपाठ शुरू, अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेटी ने की विशेष प्रार्थना None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.