NEWS

Earthquake: जहां कभी-कभी आता है भूकंप! देश के उस हिस्‍से में सुबह 5.3 तीव्रता से डोली धरती, डर से सहम गए लोग

नई दिल्‍ली. तेलंगाना में बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से धरती डोल गई. 5.3 तीव्रता का भूकंप सुबह-सुबह 7:27 बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार सुबह तेलंगाना में आए भूकंप का केंद्र मुलुगु जिला था. इस दौरान 5.3 तीव्रता से धरती डोलती हुई नजर आई. भूकंप के झटके तेलंगाना के अलावा आंद्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के शहरों में भी महसूस किए गए. हैदराबाद में भूकंप के चलते बड़ी-बड़ी इमारतें हिलती नजर आई. भूकंप के चलते लोगों में दशहत फैल गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि आमतौर पर तेलंगाना सहित दक्षिण भारत में भूकंप की घटनाएं कम होती हैं. यही वजह है क‍ि इस क्षेत्र में भूकंप एक दुर्लभ घटना मानी जा रही है. भूकंप के झटके महाराष्ट्र के नागपुर, गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों में भी महसूस किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, नागपुर में हल्के झटके महसूस किए गए. जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, तेलंगाना के बहुत करीब स्थित गढ़चिरौली में भी हल्के झटके महसूस हुए. भूकंप आने पर क्‍या करें? 1. अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं. 2. अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं. 3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे. 4. अग आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं. 5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों. 6. अगर भूकंप के वक्‍त ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. गाड़ी को किसी खुली जगह पर खड़ा करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो. Tags: Earthquake News , Telangana News फसल है या पैसे छापने की मशीन! खेती करने से किसानों की चमकी किस्मत, जानवरों की भी टेंशन हो जाएगी खत्म इन छोटे दानों में कई बीमारियों का इलाज! हड्डियों को मजबूत बनाएं और बालों झड़ने से बचाएं पुष्पा 2 की टिकट के साथ खरीद लें ये शेयर, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ आपकी कमाई भी पक्की, जानिए कितना फायदा होगा Pushpa 2 First Review: लो जी.. आ गया 'पुष्पा 2' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है 'पुष्पाराज' की ये फिल्म पूजा-पाठ ही नहीं, आंगन में लगा ये पौधा औषधीय गुणों का भी है भंडार, एक नहीं अनेक बीमारियों का है काल Famous Peda of Aurangabad: 42 वर्षों से पेड़ा के स्वाद का क्रेज बरकरार, 200 क्विंटल दूध की रोजाना है खपत मेहनत कम...कमाई ज्यादा, ग्रेजुएट किसान ने शुरू की इस फल की खेती, कुछ ही दिनों में बदली तकदीर Pea Crop: मटर की बुवाई से पहले बीज का उपचार बेहद जरूरी, इस दवा का करें इस्तेमाल सावधान! आज ही जान लें झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें, नहीं तो बिगड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.